एमएसटी इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को रेलवे की तरफ से मिली ये छूट..

कोरोना काल के चलते बंद हुई रेल यातायात वयवस्था को फिर से पटरी पर लेकर आने में जुटी है भारतीय रेल | रेलवे ने अब तक 65 फीसद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है | भारतीय रेल ने अनारक्षित ट्रेनों और पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया है | इसके साथ ही रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार ट्रेन सेवाएं बंद होने के चलते वो यात्री जो अपने मासिक सीजन टिकट पर जितने दिन सफर नहीं कर सके थे | उन्हें राहत देते हुए ,अब उन बचे हुए दिनों के लिए एमएसटी के उपयोग की इजाज़त दे दी गई है |

नए नियमों के अनुसार अब आप मासिक टिकट पर जितने दिन सफर नहीं कर सके थे ,अब आप उन बचे हुए दिनों पर यात्रा कर सकेंगे | इस फैसले के तहत 22 मार्च 2020 से ट्रेन बंद होने की वजह से हुए यात्रियों के नुकसान की भरपाई अब रेलवे करेगी | ऐसे सभी यात्रियों को जनरल टिकट घर से एमएसटी का एक्सटेंशन मिलेगा | इनमें मेमू ,डेमू और लोकल ट्रेनें शामिल है | दरअसल ,रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में अभी एमएसटी की स्वीकृति नहीं मिली है | ट्रेन यात्रियों के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाने के फैसले के साथ साथ रेलवे ने उनके नुकसान का भी ध्यान रखा है |

रेलवे की ओर से दी गई नए नियमो की बात करें तो अगर आपके पास मार्च में बना मासिक सीजन टिकट यानि एमएसटी है तो उसे अपने पास के जनरल टिकट घर में जाकर एक्सटेंड करा ले | पिछले साल वाले एमएसटी पर आप जितने दिन ट्रेन में यात्रा नहीं कर सके थे उतने दिन आपके एमएसटी में जुड़ जायेंगे|

यह सुविधा सिर्फ़ उन यात्रियों को मिलेगी जिन्होंने अपना एमएसटी बनवाया था लेकिन कोरोना के चलते 22 मार्च से ट्रेन रद्द होने की वजह से ट्रेन में सफर नहीं कर सके थे|