समग्र शिक्षा अभियान के तहत झारखंड में प्रखंड स्तरीय पदों की बहाली को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. अब इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जिला स्तर पर न होकर राज्य स्तर पर होगी. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस नए निर्णय को लागू करने का फैसला लिया है.
जिला स्तर पर नियुक्ति में विफलता
जिला शिक्षा पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर के पदों पर बहाली की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वे इसे पूरी तरह निभाने में विफल रहे. कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद रिक्त पदों को भरा नहीं जा सका. वर्तमान में समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत कुल 1,584 पदों में से 634 पद रिक्त हैं. यह आंकड़ा कुल पदों का लगभग 40 प्रतिशत है.
राज्य कार्यकारिणी समिति की मंजूरी
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह निर्णय लिया कि अब इन पदों पर नियुक्ति राज्य स्तर पर की जाएगी. इस निर्णय को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली राज्य कार्यकारिणी समिति ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.
किन पदों पर होगी नियुक्ति?
समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रखंड स्तर पर निम्नलिखित पद स्वीकृत किए गए हैं:
- प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक
- कनीय अभियंता
- प्रखंड एमआइएस समन्वयक
- लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर
- प्रखंड साधन सेवी
- रिसोर्स शिक्षक
इन सभी पदों पर बहाली अब राज्य सरकार द्वारा की जाएगी.
रिक्त पदों की संख्या
स्वीकृत 1,584 पदों में से 634 पद लंबे समय से खाली हैं. जिला स्तर पर बहाली न हो पाने के कारण प्रखंड स्तर पर कई योजनाओं और कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने में बाधाएं उत्पन्न हो रही थीं.
राज्य स्तर पर बहाली का उद्देश्य
राज्य स्तर पर बहाली का उद्देश्य नियुक्ति प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाना है. इससे न केवल रिक्त पदों को जल्दी भरा जा सकेगा, बल्कि प्रशासनिक कार्यक्षमता में भी सुधार होगा.
नियुक्ति प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
राज्य कार्यकारिणी समिति से मंजूरी मिलने के बाद अब रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी. यह कदम राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और समग्र शिक्षा अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक साबित होगा.