Headlines

बीएसएनएल ऑफिस में लगी आग से मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू

रांची: राजधानी रांची के शहीद चौक स्थित बीएसएनएल दफ्तर में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग बीएसएनएल के दूरसंचार ग्राहक सेवा केंद्र परिसर के पास गलियारे में लगी थी। आग लगने से वहां रखा कुछ अनुपयोगी सामान और तार जलकर खाक हो गया। हालांकि आग बीएसएनएल के महाप्रबंधक कार्यालय और पास ही स्थित जीपीओ तक नहीं पहुंच सकी।

स्थानीय लोगों ने बताया बारात को जिम्मेदार

घटनास्थल पर मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि पास से गुजर रही एक बारात में छोड़े गए पटाखों की चिंगारी कार्यालय परिसर में गिरी, जहां फर्श पर सूखी पत्तियाँ पड़ी हुई थीं। सूखी पत्तियों में आग लगने के बाद वहां रखा कचरा और तार भी आग की चपेट में आ गए। इससे आग की लपटें कुछ देर तक तेज़ी से उठती रहीं।

बीएसएनएल की फायर फाइटिंग प्रणाली और दमकल विभाग की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस त्वरित कार्रवाई के कारण कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई और न ही कार्यालय की मुख्य फाइलें या उपकरण प्रभावित हुए।

पुलिस और प्रशासन सतर्क

कोतवाली थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। फिलहाल कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आग लगने के कारणों की पुष्टि के लिए गहन जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×