Jharkhand: राज्य सरकार ने राज्य के 14 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थापन किया। वेटिंग फॉर पोस्टिंग रहे अधिकारियों को दिया गया पदस्थापन। खान निदेशक के पद पर पदस्थापित 2010 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी अमित कुमार को रांची का नगर आयुक्त बनाया गया है। उन्हें आरआरडीए के उपाध्यक्ष का प्रभार भी दिया गया है। पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत अरवा राजकमल को खान निदेशक बनाते हुए उद्योग निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पद पर पदस्थापित अफसर….
स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शशि प्रकाश झा को निदेशक समाज कल्याण, ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव रमेश घोलप को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव, गोड्डा के उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा को कृषि निदेशक।निदेशक समाज कल्याण भुवनेश प्रताप सिंह को जैप आईटी का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, पदस्थपना के प्रतीक्षारत संदीप कुमार को जेएसएलपीसी का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, अपर सचिव एसटी- एससी एवं पिछड़ा वर्ग अजयनाथ झा को आदिवासी कल्याण आयुक्त, जेएसएलपीसी सीईओ सूरज कुमार को निबंधक सहयोग समिति के पद पर पदस्थापित किया गया है।पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत सुशांत गौरव को निदेशक खेलकूद, फैकअक अहमद को उत्पाद आयुक्त बनाते हुए प्रबंधन निदेशक विवरेज कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।भोर सिंह यादव को वाणिज्यकर आयुक्त, माधवी मिश्रा को जुडको का प्रबंध निदेशक, आदित्य रंजन को पशुपालन निदेशक बनाया गया है। अधिसूचना के क्रम में प्रभार रहित हुए पदाधिकारियों को कार्मिक विभाग में योगदान का आदेश दिया गया है।