धनबाद शहर में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों की सूरत बदलने वाली है. नगर निगम ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए 13 चौराहों के सौंदर्यीकरण की योजना तैयार की है. इस परियोजना पर लगभग 10.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. योजना का मकसद सिर्फ सौंदर्यीकरण नहीं, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाना और दुर्घटनाओं को रोकना भी है. नगर निगम के अनुसार, इस योजना के तहत चौराहों पर डिवाइडर बनाए जाएंगे, जिनमें ग्रीन पैच यानि हरियाली लगाई जाएगी. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक लाइट और लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी. इन सभी प्रयासों का उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है.
तैयार किया जा रहा है डीपीआर
नगर निगम सौंदर्यीकरण के लिए एक तकनीकी डिज़ाइन तैयार करवा रहा है, जिसे डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) कहा जाता है. इस रिपोर्ट की स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द टेंडर निकाला जाएगा और काम की शुरुआत होगी.
इन 13 चौक-चौराहों को चुना गया
नगर निगम की योजना में कुल 13 चौक शामिल हैं. हालांकि, रणधीर वर्मा चौक और श्रमिक चौक का नाम इस सूची में नहीं है क्योंकि उनके लिए अलग से योजना बन रही है. जिन चौकों को इस परियोजना में शामिल किया गया है, वे हैं:
• गांधी चौक (मिश्रित भवन)
• स्टील गेट चौक
• सरायढेला चौक
• अंबेडकर चौक
• डीआरएम ऑफिस चौक
• आजाद चौक
• बेकारबांध चौक
• सुभाष चौक (नया बाजार)
• राजू यादव चौक (पूजा टॉकीज)
• धनसार चौक
इन सभी चौराहों पर गोलंबर की चौड़ाई कम की जाएगी ताकि ट्रैफिक का दबाव कम हो और वाहन चालकों को सुविधा मिले.
क्या होगा खास इन प्रमुख चौकों पर?
रणधीर वर्मा चौक:
यह शहर का प्रमुख चौक है और इसके तीनों ओर डिवाइडर बनाए जाएंगे. डिवाइडर के बीच में हरियाली युक्त ग्रीन पैच लगाया जाएगा. गोलंबर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, साथ ही सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक लाइट्स लगाई जाएंगी. लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि रात में भी यह चौक खूबसूरत और सुरक्षित लगे.
बैंकमोड़ बिरसा चौक:
यहां पर मौजूद गोलंबर को छोटा किया जाएगा. भगवान बिरसा की प्रतिमा को ऊंचा किया जाएगा ताकि वह दूर से भी दिखाई दे. चौक के तीनों तरफ जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाएगी जिससे पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में सुविधा हो. ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतज़ाम किए जाएंगे.
श्रमिक चौक:
इस चौक पर दोनों ओर फुटपाथ बनाए जाएंगे. गोलंबर में पौधारोपण और फूलों की सजावट की जाएगी. ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. चौक के आसपास के इलाकों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा और ऑटो पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी.
बैंकमोड़ जेपी चौक:
यहां पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही चौक के पास की सड़कों को चौड़ा किया जाएगा ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके. तीनों ओर जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाएगी. ट्रैफिक लाइट्स की स्थापना से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा.
सौंदर्यीकरण से होगा बड़ा बदलाव
धनबाद शहर को एक स्मार्ट और सुव्यवस्थित शहर की दिशा में ले जाने की यह एक अहम पहल है. इन प्रयासों से न केवल शहर का सौंदर्य बढ़ेगा, बल्कि ट्रैफिक की समस्या से भी राहत मिलेगी. साथ ही, दुर्घटनाओं में भी कमी आने की संभावना है.