पूरे राज्य भर के लिए ये बड़े ही गौरव की बात है कि लोगों को अपने मताधिकार की जानकारी बखूबी है और लोगों ने इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में जमकर अपने मताधिकार का उपयोग भी किया है. जहां ना केवल पुरुष बल्कि इस बार के चुनावी महापर्व में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है और अपने मत का इस्तेमाल कर अपने लिए सही प्रतिनिधि चुनने की ओर अपना महत्त्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. राज्य के सभी 14 संसदीय क्षेत्रों में से 12 पर महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है. सिर्फ रांची और जमशेदपुर संसदीय क्षेत्रों में पुरुषों ने महिला मतदाताओं की अपेक्षा अधिक मतदान किया है. हालांकि, दोनों जगहों के मतदान के बीच का अंतर काफी मामूली है. सभी 14 संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 68 विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है. केवल 13 विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की तुलना पुरुष मतदताओं की संख्या ज्यादा रही है. इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में 2019 चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में 0.61 प्रतिशत की गिरावट आयी. लेकिन, पूर्व चुनाव की तुलना में इस बार 21,74,642 अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं इस बार झारखंड के 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत 66.19 प्रतिशत रहा. जबकि, 2019 के चुनाव में मतदान प्रतिशत 66.80 फीसदी दर्ज किया गया था. बता दें कि इस बार राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 2,58,33,048 थी. जिसमें से 8385998 पुरुष, 8711896 महिलाएं और 162 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे. कुल मिलाकर 70,98,056 वोटर्स ने अपने मताधिकार का सही तरीके से प्रयोग किया. वहीं, 2019 के चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 2,24,04,856 थी. इनमें से 7642331 पुरुष, 7281044 महिलाएं और 39 अन्य कुल मानकर 1,49,23,414 वोटर्स ने वोट किया था.
बिहारी सीमा से जुड़े छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान संख्या कम..
2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 14 सीटों में से आठ सीटों पर ही अधिक मतदान हुआ. जबकि, बिहारी सीमा से जोड़ खाते छह संसदीय क्षेत्रों राजमहल, गोड्डा, चतरा, कोडरमा, पलामू और हजारीबाग में पूर्व चुनाव 2019 की अपेक्षा कम मतदान दर्ज किया गया.