धनबाद: गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने धनबाद से चलने वाली दो प्रमुख स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त एसी कोच जोड़ने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान अधिक सुविधा और आराम मिल सकेगा।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल (03309) ट्रेन में 15 अप्रैल 2025 से दो अतिरिक्त तृतीय वातानुकूलित (AC-3) कोच जोड़े जाएंगे। इसी तरह वापसी में चलने वाली जम्मू तवी-धनबाद स्पेशल (03310) में भी 16 अप्रैल से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। इन कोचों के जुड़ने से पहले जहां ट्रेन में कुल 16 कोच होते थे, अब यह संख्या बढ़कर 18 हो जाएगी।
इसी तरह की सुविधा धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल (03311) में 15 अप्रैल से और चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल (03312) में 17 अप्रैल से लागू की जाएगी। इन ट्रेनों में भी दो अतिरिक्त AC-3 कोच जोड़े जाएंगे, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में ज्यादा आरामदायक अनुभव मिलेगा।
रेलवे के इस कदम का उद्देश्य गर्मी के मौसम में ट्रेनों में होने वाली अत्यधिक भीड़ को कम करना और यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा देना है। साथ ही, यह निर्णय त्योहारों और छुट्टियों के दौरान बढ़ने वाले यात्री भार को देखते हुए भी काफी प्रभावी साबित होगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क करें।