राजीखुशी सम्पन्न हुआ बकरीद का त्योहार..

त्याग और बलिदान का त्योहार बकरीद प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के ईदगाह और मस्जिदों में बड़ें ही जोश और खुशहाली के साथ मनायी गयी. सभी ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. सुबह से ही ईदगाहों में नमाजियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. नमाज अदा कर देश में अमन व शांति की दुआएं मांगी गई. सबने आपस में गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. इस पर्व को लेकर हाथकाठी स्थित पहाड़ी ईदगाह में नमाज अदा करायी गई, जहां सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर एकसाथ नमाज अदा किया और अल्लाह से अमन और चैन के लिए दुआएं मांगी. जहां मोहनपुर, बड़तल्ला, गोविंदपुर, तोड़ाई, डांगापाड़ा, दराजमाठ आदि जगहों में भी मुस्लिम लोगों ने नमाज अदा की. इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी काफी सजग और चौकन्ना थी. थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में सभी ईदगाह और मस्जिदों में सुरक्षा को लेकर पुलिसबल तैनात किए गए थे.

पाकुड़ जिला के हरिणडंगा प्रखंड की रिपोर्ट
जिला मुख्यालय समेत लगभग सभी प्रखंडों जैसे तांतीपाड़ा ईदगाह, हरिणडांगा मस्जिद, ताजिया चौक, हाटपाडा़, चेंगाडांगा, सितापहाड़ी, इलामी, संग्रामपुर, चांचकी, अंजना, भवानीपुर, चांदपुर, रहसपुर समेत सभी मस्जिदों और ईदगाहों में सोमवार यानि आज बकरीद के पावन पर्व पर नमाज अदा की गयी. ईदगाहों में घोषणा के बाद तय समय पर बकरीद की नमाज अदा करनी शुरु की गयी. वहीं हरिणडंगा बाजार स्थित जामे अतरिया मस्जिद में मौलाना अंजर कासमी ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की, जहां लाखों की संख्या में नमाजी मस्जिद में नमाज अदा करते देखे गये. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा कर अल्लाह से रहमतों की बरसात के साथ देश में अमन व शांति की दुआएं मांगी. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, सभी चौके-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×