राँची पहाड़ी मंदिर विकास समिति के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन पहाड़ी मंदिर मुख्य कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से समिति के सचिव राकेश सिन्हा, राजेश साहू , बादल सिंह ने वार्ता में अपनी बात रखी एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार ने किया। यह प्रेस वार्ता मुख्य रूप से 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को रांची पहाड़ी मंदिर में महोत्सव के रूप में मनाने हेतु आयोजित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा अरुण वर्मा ,मेहुल प्रसाद एवं राजकुमार तलेजा को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया ।
समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि पहाड़ी मंदिर में 22 जनवरी को प्रातः 7:00 बजे से प्रभु श्री राम का रंगोली बनाया जाएगा, संगीतमय सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया जाएगा ,साथ ही दिन के 1:00 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा जब अयोध्या में आरती होगी तो उसी वक्त यहां पर भी महाआरती का आयोजन किया जाएगा साथ ही महाआरती के पश्चात महा भंडारे का आयोजन किया गया है अपराहन 2:00 बजे से देर रात्रि तक भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। शाम में मंदिर परिसर के आस-पास 1008 दीपों से मंदिर को भव्य रूप से सजाया जायेगा साथ ही राम रूप में श्रृंगार कर राम दरवार लगाया जाएगा एवं राम जानकी के स्वरूप की आरती की जाएगी ।
22 जनवरी को अपने घरों में दीप जलाएँ और प्रभु श्री राम का स्मरण कर आरती करें..
अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को समिति द्वारा एलईडी की व्यवस्था कर मंदिर परिसर के बाहर लाइव टेलीकास्ट कराया जाएगा। राँची पहाड़ी मंदिर विकास समिति द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से धार्मिक न्यास बोर्ड के राकेश सिन्हा , विनोद कुमार , राजेश साहू , अरुण वर्मा,बादल सिंह , मेहुल प्रसाद , राम सिंह,दीपक नन्दा , उर्मिला चौधरी,बेबी गाड़ी,अर्चना मिर्धा, राजकुमार तलेजा, पालटू दा सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित थे।