Headlines

6ठी जेपीएससी मामले में याचिकाकर्ताओं की दलीलों पर आज आयोग रखेगा पक्ष..

झारखंड हाईकोर्ट में छठी जेपीएससी के मामले को लेकर आज सुनवाई है | आज जेपीएससी की ओर से याचिकाकर्ता की दलीलों का जवाब दिया जाएगा। हालांकि , सोमवार को याचिकाकर्ता और राज्य सरकार की ओर से बहस पूरी कर ली गई थी। जिसमें प्रार्थियों का कहना था कि जेपीएससी की ओर से जारी आख़िरी रिजल्ट में गलतियां की गई है। मेरिट अंक में क्वालीफाइंग मार्क्स को भी जोड़ दिया गया है, जो नियम के अनुसार सही नहीं है|

इसके अलावा याचिकाकर्ताओं का कहना है की रिजल्ट में आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को कैडर चयन में प्राथमिकता नहीं दी है। इसलिए मेरिट लिस्ट को रद्द कर देना चाहिए। वहीं, राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जेपीएससी की ओर से जारी मेरिट लिस्ट में कोई भी गलती नहीं हुई है और सब कुछ नियमानुसार हुआ है। आज जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाला और प्रिंस कुमार सिंह की ओर से अदालत में पक्ष रखा जाएगा।