रांची: रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में आज भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम ने एक अद्भुत और रोमांचक एयर शो का आयोजन किया। इस आयोजन में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
करीब एक घंटे तक चले इस एयर शो में वायुसेना के जांबाज पायलटों ने जब आसमान में एक-दूसरे के बेहद करीब उड़ान भरते हुए आश्चर्यचकित कर देने वाले करतब दिखाए, तो दर्शकों की भीड़ रोमांच और देशभक्ति से झूम उठी। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।
तिरंगे से सजा आसमान, बना दिल की आकृति
सूर्य किरण टीम के पायलटों ने अपने बेहतरीन तालमेल और अद्भुत कौशल से लड़ाकू विमानों को इस तरह उड़ाया कि कभी आसमान में तिरंगे का दृश्य उभर आया, तो कभी दिल की आकृति बन गई। यह नजारा देख हर उम्र के लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
700 से अधिक एयर शो कर चुकी है सूर्य किरण टीम
यह दो दिवसीय एयर शो है, जिसका आज पहला दिन था। रविवार को भी आम जनता के लिए एयर शो का आयोजन किया जाएगा। थाईलैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्य किरण टीम ने रांची में अपने करतब दिखाए। यह टीम अब तक देश और विदेशों में 700 से भी अधिक एयर शो कर चुकी है।
बारिश के बावजूद नहीं रुकी देशभक्ति की उड़ान
हाल ही में हुई बारिश के कारण सूर्य किरण टीम के तीन विमानों को कुछ क्षति पहुंची थी। बावजूद इसके, आज की तेज़ हवाओं के बीच भी पायलटों ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि भारतीय वायुसेना का जज़्बा और हुनर किसी भी चुनौती से कम नहीं है।
दर्शकों से सीधा संवाद, उत्साह हुआ दुगुना
एयर शो के दौरान जब एक पायलट ने विमान के कॉकपिट से रांचीवासियों को संबोधित किया, तो मैदान में मौजूद दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया।
नेताओं ने दी बधाई
एयर शो के बाद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मीडिया से बातचीत में सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा, “यह गर्व की बात है कि आज एयर चीफ मार्शल बिरसा मुंडा की धरती पर आए हैं। उन्हें झारखंडी जोहार।” साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सूर्य किरण टीम 23 अप्रैल को बिहार की राजधानी पटना में भी एयर शो करेगी।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी इस आयोजन की सराहना की और सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजकों, वायुसेना और केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को बधाई दी।