धनबाद: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने धनबाद जिले में राजस्व और रैयती जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण की जांच के लिए एक सात सदस्यीय विशेष कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी पूर्व मंत्री एवं विधायक मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में कार्य करेगी।
विशेष कमेटी में विधायक अरूप चटर्जी, राज सिन्हा, उमाकांत रजक, चंद्रदेव महतो, सुदीप गुड़िया और धनंजय सोरेन को शामिल किया गया है। इस कमेटी का गठन विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उठाए गए एक गंभीर मुद्दे के आधार पर किया गया है।
सत्र के दौरान विधायक अरूप चटर्जी और चंद्रदेव महतो ने ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से बीसीसीएल, एटी देवप्रभा और अन्य कंपनियों द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण तथा रैयतों की जमीन पर ओबी (ओवरबर्डन) डंप किए जाने की शिकायत की थी। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए यह विशेष कमेटी गठित करने का निर्णय लिया।
कमेटी का कार्यकाल तीन महीने का निर्धारित किया गया है। इस अवधि के भीतर कमेटी संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण कर, तथ्यों की जांच कर और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से बातचीत कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेगी।
इस पहल को लेकर स्थानीय जनता और रैयतों में आशा जगी है कि जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे और पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर जल्द रोक लगेगी। साथ ही, दोषी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की भी उम्मीद की जा रही है।