सोमवार दोपहर को जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के एक घर में एक साथ चार शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने घर से दो बच्चे समेत एक महिला और ट्यूशन टीचर का बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक मृत महिला के पति दीपक ने चारों की हत्या को अंजाम दिया है। फिलहाल मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
घटना कदमा थाना क्षेत्र के ताप्ती रोड का है। टाटा स्टील के अग्निशामक विभाग के कर्मचारी दीपक कुमार ने अपनी पत्नी, दो बच्चों और ट्यूशन टीचर की हत्या कर दी। पुलिस ने घर से चारों के शव बरामद किया है। घटना की जानकारी तब हुई जब लोगों ने घर से खून निकलते देखा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्यूशन टीचर रिंकी कुमारी रोज़ की भांति दिन के तकरीबन 11 बजे दीपक कुमार के बच्चों को पढ़ाने आयी थी। जब रिंकी कुमारी एक बजे तक घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने दीपक को फ़ोन लगाया। दीपक ने रिंकी के परिजनों को बताया कि रिंकी उसके घर से पहले ही चली गयी है और वह भी अपने परिवार के साथ रांची जा रहा है। काफी इंतजार के बाद भी जब रिंकी घर नहीं पहुंची तो उसके परिजन कदमा थाना पहुंचे। पुलिस के साथ जब रिंकी के परिजन दीपक के घर पहुंचे तो घर से खून निकलते देखा। पुलिस दरवाज़ा तोड़कर घर के अंदर घुसी तो वहां अलग अलग कमरों में लाशें देखी।
रिंकी का शव अर्धनग्न अवस्था में बेड बॉक्स से बरामद किया गया। इससे दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दीपक का दोस्त मामले में बीच बचाव करने अपनी पत्नी के साथ जब दीपक के घर पहुंचा तो दीपक ने हथौड़ा मार कर उन्हें घायल कर दिया। फिलहाल दोनों का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि दीपक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ेगा।