झारखंड के सिमडेगा और गुमला जिलों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते तीन दिनों में हाथियों ने सिमडेगा में तीन और गुमला में एक व्यक्ति की जान ले ली. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है. वन विभाग ने मृतकों के परिजनों को तत्कालिक सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपये दिए हैं.
सिमडेगा में दो स्थानों पर हाथियों का हमला
सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र और महाबुआंग थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों ने अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया. पहली घटना महाबुआंग थाना क्षेत्र के बुरुइरगी डेबोटोली में हुई, जहां घर के बाहर सो रहे युवक को हाथी ने कुचलकर मार डाला. वहीं, दूसरी घटना बानो थाना क्षेत्र के पबुड़ा पंचायत के जमांग गांव की है, जहां महुआ चुनने गई एक महिला को हाथी ने कुचल दिया.
घर के बाहर सो रहे युवक को हाथी ने कुचला
महाबुआंग थाना क्षेत्र के बुरुइरगी डेबोटोली गांव में गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे हाथी ने घर के बाहर सो रहे 25 वर्षीय विकास ओहदार पर हमला कर दिया. ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी सुबह हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत प्रशासन और वन विभाग को सूचना दी. वार्ड सदस्य संदीप समद और पंचायत की मुखिया हेलेना कंडुलना ने इस घटना की पुष्टि की. सूचना मिलते ही थाना और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी. इस घटना को लेकर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने भी संज्ञान लिया और वन विभाग को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिया जाए.
महिला को हाथी ने कुचला, शव झाड़ियों में मिला
बानो थाना क्षेत्र के पबुड़ा पंचायत के जमांग गांव में शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे 45 वर्षीय सिबिरया लुगुन नामक महिला की जान चली गई. वह महुआ चुनने जंगल गई थी, तभी अचानक उसका सामना एक जंगली हाथी से हो गया. हाथी ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी के आने की सूचना मिलते ही लोग हाथी को भगाने जंगल की ओर गए थे. इसी दौरान महिला का शव झाड़ियों में पड़ा मिला. घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई, जिसके बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतका के परिवार को 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी.
तीन दिन में तीन लोगों की मौत से दहशत
सिमडेगा में पिछले तीन दिनों में हाथियों ने तीन लोगों की जान ले ली है. प्रशासन के अनुसार, इस क्षेत्र में दो जंगली हाथियों का आतंक देखा जा रहा है. वन विभाग की टीम इन पर लगातार नजर बनाए हुए है. इससे पहले जलडेगा क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जहां दूसरे हाथी ने हमला किया था. वन विभाग के डीएफओ शशांक शेखर सिंह ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि लोग सुबह और शाम के समय विशेष रूप से सावधान रहें, क्योंकि इन समयों में जंगली जानवर ज्यादा सक्रिय रहते हैं. भालू भी इस इलाके में देखे जा रहे हैं, जो खतरे को और बढ़ाते हैं.
गुमला में हाथी ने ली एक और जान, तीन घायल
सिमडेगा के अलावा गुमला जिले के पालकोट प्रखंड में भी हाथी ने हमला कर एक व्यक्ति को मार डाला और तीन लोगों को घायल कर दिया.
पुआल लेने निकले बुजुर्ग को हाथी ने मार डाला
घटना गुमला जिले के देवगांव चपाटौली गांव की है, जहां 60 वर्षीय ख्रीस्तोफर एक्का शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे पुआल लाने निकले थे. अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया और पटककर मार डाला.
तीन और लोग घायल, घायलों को 5-5 हजार रुपये की सहायता
इसके बाद हाथी ने गांव के तीन अन्य लोगों पर भी हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों के परिवारों को 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.
इलाके में डर का माहौल, वन विभाग ने कहा – सतर्क रहें
लगातार हो रही घटनाओं से सिमडेगा और गुमला के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग और प्रशासन की टीम प्रभावित इलाकों में कैंप कर रही है और हाथियों पर निगरानी बनाए हुए है. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और जंगली जानवरों से बचाव के लिए उचित सावधानी बरतें.