देवघर AIIMS में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू हो गयी है. इसके शुरू होने से दूर-दराज के मरीजों को काफी फायदा मिलेगा. इस सेवा के माध्यम से दूर-दराज के मरीज संपर्क फोन नंबर के जरिये डॉक्टर्स को अपनी बीमारी बताकर इलाज करवा सकते हैं.ओपीडी भवन में एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने टेललीमेडिसन सेवा का उदघाटन करते हुए कि टेलीमेडिसिन सेवा से आमजनों को काफी सुविधा होगी. कई ऐसे मरीज होते हैं जो इलाज के लिए ओपीडी नहीं आ पाते हैं. दूर-दराज के ऐसे मरीज टेलीमेडिसिन में दिये गये संपर्क नंबरों के जरिये फोन कर डॉक्टरों को अपनी बीमारी बताकर इलाज करवा सकते हैं.
ओपीडी में मरीजों की भीड़ होगी कम..
डॉ वार्ष्णेय ने कहा कि टेलीमेडिसिन सुविधा से रोगियों को ओपीडी में आने-जाने का खर्च बचेगा. साथ ही रोगी परेशानी से भी बच पायेंगे. कहा कि टेलीमेडिसिन सेवा शुरू होने से अब आनेवाले दिनों में देवघर एम्स के ओपीडी में रोगियों की भीड़ में भी कमी आयेगी. टेलीमेडिसिन सेवा में गुणवत्तापूर्ण इलाज मरीजों को मिलेगा.
डॉक्टर्स का ड्यूटी रोस्टर जारी..
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के ई-संजीवनी पोर्टल व कोविड हेल्पलाइन के माध्यम से पहले से ही टेलीमेडिसिन सेवा जारी थी, लेकिन देवघर एम्स ने अपनी स्वायत्त टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की है. इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर्स का ड्यूटी रोस्टर जारी किया गया है.
इस दिन ये डॉक्टर्स रहेंगे उपलब्ध..
टेलीमेडिसिन सेवा शुरू होने के साथ ही सोमवार को सर्जरी विभाग व मनोचिकित्सक के डॉक्टर्स उपलब्ध होंगे. इसके अलावा मंगलवार को नेत्र रोग व स्त्री एवं प्रसूति रोग. बुधवार को इएनटी व मेडिसिन. गुरुवार को हड्डी रोग व बाल रोग. शुक्रवार को सर्जरी व मेडिसिन के डॉक्टर सलाह देंगे. टेलीमेडिसिन सेवा के लिए दो फोन नंबर भी जारी किये गये हैं. इसके तहत 8809391413 और 9973309349 पर फोन कर मरीज डॉक्टर्स से सलाह प्राप्त कर सकते हैं. इधर, देवघर AIIMS में टेलीमेडिसन सेवा के उद्घाटन मौके पर सुप्रीटेंडेंट डॉ एस पात्रा, डॉ प्रतिमा गुप्ता आदि उपस्थित थे.