टाटा स्टील ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए निकाली बहाली, बाहरी भी कर सकेंगे आवेदन..

जमशेदपुर : एक लंबे अंतराल के बाद टाटा स्टील में अप्रेंटिस की बहाली निकली है। इसमें यहां काम करने वाले कर्मचारियों के पुत्रों के साथ झारखंड व ओडिशा के गैर कर्मचारी पुत्र भी शामिल हो सकेंगे। इससे पहले सिर्फ आदिवासियों के लिए ही ट्रेड अप्रेंटिस बहाली निकाली गई थी, लेकिन इस बार सामान्य वर्ग के लिए भी बहाली निकली है। इसमें झारखंड व ओडिशा के बाहरी लोगों के लिए भी अलग-अलग बहाली निकाली गई है। टाटा स्टील ने अपने इंप्लाइ वार्ड (निबंधित कर्मचारी पुत्र, पूर्व कर्मचारी पुत्र व वर्तमान कर्मचारी पुत्र) के अलावा गैर कर्मचारी पुत्रों (बाहरी) के लिए ट्रेड अप्रेंटिस में चयन के लिए शुक्रवार को नोटिस जारी किया है। दोनों के लिए अलग-अलग जारी नोटिस में 12 दिसंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

बाहरी के लिए झारखंड का डोमिसाइल होना अनिवार्य किया गया है। दोनों के लिए न्यूनतम फिटनेस मानक समान हैं। ट्रेड अप्रेंटिस में अंतिम रूप से चयनित आवेदकों की ट्रेनिंग बिष्टूपुर स्थित एसएनटीआइ में होगा। दोनों श्रेणी के आवेदकों को ट्रेनिंग के दौरान समान मासिक छात्रवृति मिलेगी।

आवेदकों को इन बातों का रखना होगा ध्‍यान
टाटा स्टील के कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी के मैट्रिक पास पुत्र, पुत्री, दामाद, पत्नी इसके लिए आवेदन दे सकते है। इसके अलावा रजिस्टर्ड वार्ड के लोग भी बहाली के लिए अपना आवेदन दे सकते है। मैट्रिक में अंग्रेजी, साइंस और मैथ्स में पास होना अनिवार्य है। कर्मचारी के बच्चे का 1 जुलाई 2003 से 1 जनवरी 2007 (दोनों तिथि समेत) तक के बीच जन्म होना चाहिए। रजिस्टर्ड रिलेशन वाले का जन्म 1 जुलाई 1992 से 1 जुलाई 2004 (दोनों तिथि समेत) के बीच जन्म होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम ऊंचाई लड़कों के लिए 152 सेंटीमीटर जबकि लड़कियों की 142 सेंटीमीटर होनी चाहिए। आइसाइट 6/6 दोनों आंखों में होना चाहिए। पावर ग्लास प्लस माइनस 4.0 होना चाहिए जबकि कलर विजन सामान्य होना चाहिए।

आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों की शैक्षिक योग्‍यता
इंप्लाई वार्ड के लिए न्यूनतम योग्यता गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ मैट्रिक पास होना जरूरी है, जबकि बाहरी के लिए गणित, विज्ञान और अंग्रेजी समेत 70 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक या इसके समतुल्य परीक्षा पास होना जरूरी होगा। अगर अप्लीकेबल है तो 9.5 प्रतिशत सीजीपीए होना चाहिए। हालांकि एसटी-एससी के लिए 60 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक पास होना जरूरी है।

कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद होगी नियुक्ति
ट्रेनिंग की अवधि दो वर्ष की होगी। आवेदकों को उनकी मेधा सूची के आधार पर ट्रेड आवंटित किया जाएगा। सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरा करने पर उन्हें जरूरत के आधार पर टाटा स्टील के किसी भी लोकेशन में किसी भी सब्सिडीयरी कंपनी में नियुक्त किया जाएगा। बाहरी आवेदकों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है, जिसका भुगतान आनलाइन करना होगा। लिखित टेस्ट में पास करने के बाद इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू में सफल आवेदकों का मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल टेस्ट में सफल आवेदक अंतिम रूप से चयनित होंगे। इसमें टाटा स्टील के कर्मचारी या पूर्व कर्मचारी के पुत्र, पुत्री, दामाद व पत्नी भी आवेदन दे सकती हैं। इसमें मैट्रिक उत्तीर्ण कर्मी पुत्रों से ही आवेदन मांगा गया है।

दो दिसंबर से शुरू हुआ आवेदन
दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक लोग आवेदन दे सकते है। 28 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी होगा। सेंटर के आधारित लिखित परीक्षा 2 और 3 जनवरी को आयोजित होगी। 12 दिसंबर तक लोग आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन ऑनलाइन ही लिए जायेंगे। महिलाओं को बहाली में तरजीह दी जायेगी।

आवेदक यहां संपर्क करें
आवेदक किसी तरह की जानकारी के लिए 02261306241 पर फोन कर सकते है या फिर Snti.Recruit<bha>@</bha>Tatasteel.com पर मेल कर सकते है।

ऐसे करेंगे आवेदन
झारखंड और ओड़िशा के आवेदकों के पास अपने अपने राज्य का डोमेसाइल होना चाहिए। इसके लिए आवेदक को https://www.Tatasteel.Com/Careers  जॉब में जाकर अपना आवेदन जमा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×