सितंबर माह तक 40 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का लक्ष्य निर्धारित- चंपाई सोरेन ..

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को जमशेदपुर और सरायकेला के राजनगर में आयोजित सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को शौचालय और तीन कमरे का आवास प्रदान कर रही है. राज्य के सभी किसान वर्ष में तीन बार फसल उपजा सकें, इस पर गौर करते हुए कई बड़ी सिंचाई परियोजनाओं कार्य पर भी जोर दिया जा रहा है.

जमशेदपुर के मानगो में सीएम सोरेन ने कही ये बातें
जमशेदपुर के मानगो में सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए 40 प्रतिशत की छूट पर 25 लाख रुपये तक ऋण दिया जा रहा है. निजी कंपनियों के लिए हमारी सरकार ने नियम बनाया है और यह निश्चित किया है कि 75 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय लोगों को दी जाएं. पहले किसानों का 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ किया गया था लेकिन अब उसे बढ़ाकर दो लाख रुपये तक ऋण माफ करने का निर्णय लिया गया है. सीएम ने कहा कि राज्य में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 12 जून से शुरू हो गई है. सितंबर माह तक 40 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही सिपाही सहित विभिन्न विभागों में नियुक्ति की जानी है, जिसकी प्रक्रिया काफी तेजी से गतिशील है

“सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम जुलाई से फिर होगा शुरू
सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि जुलाई से फिर “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. इसके माध्यम से जनता की समस्याओं के अधिकारी उनके द्वार पर पहुंच कर समाधान करेंगे और योजनाओं का लाभ दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि हम झारखंड की जनता की जरूरतों से भली भांति परिचित हैं. किस गांव, टोले और कस्बों में किसे क्या जरूरत है, यह हमें पता है. रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, दवाई जनता की हर जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य जोर दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ने अब 60 की जगह 50 वर्ष की उम्र से ही हर वर्ग की महिला और अनुसूचित जाति व जनजाति के पुरुषों को पेंशन देने की व्यवस्था तय की गई है. झारखंड के हर गांव के सभी जरूरतमंद को हमने सर्वजन पेंशन से जोड़ दिया है.

सीएम ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन
इस मौके पर जमशेदपुर में मुख्यमंत्री ने 221 करोड़ 73 लाख 39 हजार रुपये की लागत वाली 182 योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें 11,480.16 रुपये की 71 योजनाओं का शिलान्यास और 3796.55 रुपये की 111 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है. वहीं, 6896.671 रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया. उधर, सरायकेला में मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनता के बीच करीब 54 करोड़ 42 लाख 46 हज़ार 498 रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया तथा 182 योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें जहां 7000.759 लाख रुपये की 22 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है तो वहीं, साथ-साथ 6709.805 लाख रुपये की लागत से 160 योजनाओं की आधारशिला भी रखी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *