रांची : कैश कांड में निलंबित किए गए कांग्रेस के तीनों विधायक अब निलंबन मुक्त हो गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसकी घोषणा करते हुए आज कहा कि उन्होंने अपने तीन विधायकों डॉ. इरफान अंसारी, नमन बिक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप को निलंबन मुक्त करने के मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से अनुशंसा की थी। इसके बाद उनके निलंबन को रद्द करने के लिए सहमति भी मिली। स्पीकर की अदालत में भी मामला तीनों विधायक के खिलाफ चल रहा है, इस पर संसदीय कार्यमंत्री और विधायक दल नेता आलमगीर आलम देखेंगे। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम भी मौजूद रहे।
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि तीनों विधायकों के खिलाफ विधानसभा में जो शिकायत की गई थी, उसे प्रक्रिया के तहत वापस लिया जा सकता है। आलमगीर आलम ने कहा कि तीनों विधायक का सस्पेंशन वापस लिया गया है। विधानसभा सभा में जो आवेदन दिया गया है, उस पर प्रक्रिया के तहत काम होगा।
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि डा. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप एवं नमन विक्सल कोंगाड़ी पर पैसा लेकर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा था। एक गुप्त सूचना के आधार पर 30 जुलाई 2022 को पुलिस ने पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास एनएच 16 पर वाहन की तलाशी में झारखंड के जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी , खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल को भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़ा था। पुलिस के अनुसार, इनके पास से 49 लाख रुपये की नकदी मिली। ये नकदी जामताड़ा के विधायक की गाड़ी से जब्त की गई, जिसमें तीनों विधायक यात्रा कर रहे थे। वाहन में दो और लोग सवार थे, जिसमें चालक भी शामिल था।