राजभवन के पास मिला संदिग्ध लावारिस बैग..

राजभवन से सौ मीटर की दूरी पर रविवार देर रात एक लावारिस बैग मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। दरअसल ,बैग में बम होने की आशंका पर पुलिस ने बम डिफ्यूजन स्क्वायड (बीडीएस) की टीम को बुलवाया और इसकी जांच करवाई गई। जिसके बाद करीब रात डेढ़ बजे के आस -पास बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, बीडीएस की टीम के जांच के बाद बैग में कोई विस्फोटक बरामद नहीं किया गया। लेकिन बैग से देसी शराब और खाने का कुछ सामान बरामद की गई।

वहीं , बैग मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। आपको बता दें कि अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने रातू रोड न्यू मार्केट चौक से लेकर राजभवन के दीवार तक के इलाके में वाहनों की आवाजाही बंद करवा दी थी। वहीं ,जब तक बीडीएस की टीम पहुंच नहीं गई, तब तक दहशत का माहौल बना रहा।साथ ही , हाई अलर्ट पर इसकी जांच की गई क्योंकि राजभवन के पास संदिग्ध बैग मिलना काफी हैरानी की बात है | मौके पर सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी, लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×