गर्मी ने बदला अपना रुख, सभी कोटि के विद्यालयों का पुनः बदला समय..

गर्मी की प्रचंडता के बाद बारिश की शीततला ने झारखंड वासियों को राहत की सांस दी है. इससे लोगों को काफी आराम मिला है, क्योंकि मौसम ने अब करवट ले ली है. ऐसे में स्कूलों के समय में फिर से एक बार परिवर्तन किया गया है. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची ने राज्य में चलने वाले सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों को समय परिवर्तन का आदेश जारी किया है.जिसके अनुसार 21 मई से 7 जून तक गर्मी छुट्टी की घोषणा की गई थी. लेकिन झारखंड में गर्मी की प्रचंडता को देखते हुए स्कूली छुटियों को बढ़ाकर 17 जून तक किया गया था. पर अब एक बार फिर से विद्यालयों के समय सारणी में बदलाव किया गया है.

केजी से 12वीं तक के सभी वर्ग के लिए बदल गया स्कूली समय..
मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए फिर एक बार स्कूल के समय को बदल दिया गया है, जो सुबह 7:00 से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित होगी. वहीं निजी विद्यालय का संचालन का फैसला संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत लिया जाएगा. बता दें कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए केजी से लेकर 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी बच्चों को राहत दी गई थी. ताकि बच्चे लू की चपेट में आकर बीमार न पड़ जाएं. वहीं झारखंड सरकार द्वारा राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक) एवं सभी निजी विद्यालयों में केजी से लेकर कक्षा 12 वीं तक के सभी वर्ग अगले आदेश तक सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया था.

पूर्वादेश की पूरी जानकारी..
राज्य में संचालित सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहयता प्राप्त(अल्पसंख्यक) सहित सभी कोटि के विद्यालय के कक्षा संचालन के लिए निर्गत आदर्श दिनचर्या के आलोक में सभी स्कूल 1 अप्रैल से 30 जून तक सुबह 7:00 से दोपहर 1:00 तक संचालित किया जाएगा. वहीं 1 जुलाई से अगले साल 31 मार्च तक सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होगा. निजी स्कूलों के संबंध में कहा गया है कि इनका संचालन विद्यालय प्रबंधन के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीई अधिनियम के प्रविधानों के तहत होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *