Headlines

ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रांची पहुंचे सुजीत मुंडा..

ब्लाइंड टी–20 वर्ल्ड कप में शानदार जीत हासिल करने के बाद आज रांची पहुंचे दृष्टिहीन क्रिकेटर सुजीत मुंडा का लोगों ने किया जोरदार स्वागत किया। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए राज्यसभा सांसद महुआ माझी, विधायक राजेश कच्छप, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, सुजीत मुंडा की पत्नी सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग मौजूद रहे। बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर खेल प्रेमियों और प्रशंसकों के जोरदार स्वागत से अभिभूत सुजीत मुंडा ने कहा कि वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए रांची जाने के पहले उन्होंने अपने बस्तीवालों और राज्यवासियों से वायदा किया था कि वे ट्रॉफी जीत कर वापस आएंगे। और वायदा को पूरा किया।

सुजीत मुंडा ने बताया कि ब्लाइंड टी 20 वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन आसान नहीं था। सेलेक्शन से पहले तीन चरण का ट्रायल देना पड़ा। पहले चरण में देश भर से कुल 56 खिलाड़ियों को चुना गया था। दूसरे चरण में इन 56 में से 29 खिलाड़ियों का चयन हुआ और तीसरे चरण में 29 में से 17 खिलाड़ियों का फाइनल सेलेक्शन हुआ था। जिसमें से वह भी एक थे।

सुजीत मुंडा रांची के धुर्वा इलाके के झोपड़पट्‌टी मुहल्ले में रहते हैं। घर चलाने के मजदूरी करनी होती है। बताते चलें कि सुजीत का झुकाव बचपन से खेल की ओर रहा है। वर्ष 2014 में सुजीत का झारखंड टीम के लिए चयन हुआ था। सुजीत वर्ष 2018 से देश के लिए खेल रहे हैं। साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में उन्होंने हिस्सा लिया है। इसके बाद 2020 में भारत-पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच खेले गए त्रिपक्षीय सीरीज में भी प्रतिभा का परचम लहराया। इसके साथ ही साथ दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच के ट्रायंगुलर सीरीज में भी हिस्सा ले चुके हैं।