विद्यार्थी नहीं हो पाएंगे 2025 की नीट पीजी परीक्षा में शामिल..

Jharkhand; मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के सत्र 2019-24 के विद्यार्थी सत्र विलंब होने के कारण नीट पीजी की परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे। नेशनल मेडिकल काउंसिल की गाइड लाइन के अनुसार फरवरी 2024 में इस सत्र के विद्यार्थियों को कोर्स पूरा कर लेना था।लेकिन सत्र विलंब होने के कारण विद्यार्थियों की नीट पीजी की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

नीट पीजी की परीक्षा में नहीं हो पाएंगे सम्मिल..
एक साल का इंटर्नशिप करने के बाद ही विद्यार्थी 2025 के मार्च-अप्रैल में होने वाली नीट पीजी की परीक्षा में शामिल हो सकते है। विद्यार्थी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इस सत्र का कोर्स अक्तूबर 2024 से पहले पूरा नहीं हो सकता है। इंटर्नशिप एक साल का होगा, जो 2025 के सितंबर- ‘अक्तूबर में खत्म हो पायेगा। ऐसे में 2025 में नीट पीजी की परीक्षा में शामिल होना मुश्किल है।

सत्र छह माह पीछे चल रहा है …
छात्रों ने बताया कि अन्य विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे मेडिकल के छात्रों के अनुसार मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज का सत्र छह माह विलंब से चल रहा है। जबकि एनएमसी के नियम के अनुसार फरवरी 2024 में सत्र 2019-24 के विद्यार्थियों का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया जाना चाहिए था।

विद्यार्थी है परेशान…
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में सत्र 2019-24 के छात्रों ने सितंबर 2019 में नामांकन लिया था। प्रथम वर्ष की परीक्षा 28 फरवरी से 10 मार्च 2021 तक चली थी। जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षा छह जून से 17 जून 2022 तक हुई । तृतीय वर्ष की परीक्षा पांच अगस्त से 11 अगस्त 2023 तक चलेगी। जबकि चौथे वर्ष की परीक्षा व रिजल्ट एनएमसी के अनुसार फरवरी 2024 तक निकल जाना चाहिए था।

एनपीयू के प्रभारी ने जताया अफसोस….
इस संबंध में एनपीयू के प्रभारी कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि एनएमसी के अनुसार सत्र 2019-24 के मेडिकल छात्रों की पढाई फरवरी 2024 तक पूरी हो जानी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो पाने का अफसोस है। इच्छाशक्ति की जरूरत है। समय पर रिजल्ट देने में कोई कठिनाई नहीं है। लेकिन कुछ कारणों से लेट हुआ है। इसे अतिशीघ्र दूर करने का प्रयास कियाजायेगा।

×