विद्यार्थी माता-पिता के स्थानांतरण के आधार पर ही उठा सकते हैं लाभ..

Jhupdate: जैक बोर्ड की हुई बैठक में कई मुद्दों पर विचार किया गया और पूरी सशक्ती के साथ इन नियमों को लागू किया जाएगा। झारखंड में अब एक पंजीयन के आधार पर विद्यार्थी कहीं भी मैट्रिक, इंटर की परीक्षा दे सकेंगे। लेकिन यह तभी हो सकता है जब विद्यार्थी के माता-पिता के स्थानांतरण किसी दूसरे जगह हो गया।

नही करना होगा फिर से पंजीयन….
जिन विद्यार्थियों को कहीं और जाकर मैट्रिक, इंटर के परीक्षाएं देने में फिर से पंजीयन करना पड़ता था। वही इस नई व्यवस्था के कारण अब एक ही पंजीयन के आधार पर विद्यार्थी कहीं भी मैट्रिक, इंटर की परीक्षा दे सकेंगे। लेकिन इस प्रावधान का लाभ वही विद्यार्थी उठा सकते हैं, जिन के माता-पिता का स्थानांतर परीक्षा के समय कहीं दूसरी जगह हो।

स्थानांतरित किये जायेगे विद्यार्थियों के डिटेल्स…
मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्रा को दिए गए नए प्रावधान में अगर रजिस्ट्रेशन किसी जिले या स्कूल से किए हैं तो वे दूसरे जिले व स्कूल-कॉलेज से भी परीक्षा दे सकेंगे। विद्यार्थी के संबंध में उनका रजिस्ट्रेशन नंबर संबंधित संस्थान को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। साथ ही, इसके लिए अन्य प्रावधान भी तय किये जा रहे हैं।

भाषा की ली जाएगी परीक्षाए….
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आइटीआइ की परीक्षा को मैट्रिक और इंटर के समतुल्य करने की तैयारी की जा रही है। भाषा की परीक्षा आइटीआइ में नहीं ली जाती है। जैक को भाषा की परीक्षा लेने के श्रम विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे स्वीकृति दे दी गई है। अब जैक द्वारा आइटीआइ के विद्यार्थियों की भाषा की परीक्षा ली जाएगी।

×