चतरा के कस्तूरबा विद्यालय में छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस..

Jharkhand Updates

चतरा: इटखोरी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा मीना कुमारी की मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। छात्रा मीना आज सुबह विद्यालय के शौचालय में शौच करने गई थी। शौचालय में ही वह औंधे मुंह बेहोशी की हालत में पड़ी थी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा मीना प्रखंड के ग्राम करनी के स्वर्गीय नरेश दांगी की पुत्री थी। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। कस्तूरबा विद्यालय की प्रभारी वार्डन बबली यादव ने बताया कि उन्होंने सुबह 5:30 बजे सभी छात्राओं को नित्य क्रिया कर्म के लिए उठा दिया था। करीब आधे घंटे के बाद विद्यालय की कुछ छात्राओं ने उन्हें सूचना दी कि वर्ग नौ की छात्रा मीना विद्यालय के शौचालय में औंधे मुंह पड़ी हुई है। विद्यालय की प्रभारी वार्डन तत्काल छात्राओं के शौचालय में पहुंची। वहां का दृश्य देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। शौचालय का दरवाजा खुला हुआ था तथा छात्रा मीना शौचालय के पैन पर औंधे मुंह पड़ी हुई थी।

प्रभारी वार्डन ने बताया कि उसने छात्राओं के सहयोग से तत्काल छात्रा मीना को शौचालय से बाहर निकाला। उस वक्त उसकी धड़कन चल रही थी। लेकिन वह होश में नहीं थी। आनन-फानन में मुर्छित छात्रा को मोटरसाइकिल पर बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अस्पताल में जांच के दौरान चिकित्सक ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि जिस समय यह घटना हुई। स्कूल की वार्डन परिसर में मौजूद नहीं थीं। वार्डन कुमारी माधुरी ने बताया कि बेटे की तबीयत अचानक खराब हो जाने की वजह से सोमवार को विद्यालय का प्रभार सहायक शिक्षिका बबली यादव को सौंप कर घर चली गई थी। आज सुबह उन्हें विद्यालय में छात्रा मीना की मौत की सूचना मिली।

इधर घटना की सूचना मिलने के पश्चात स्थानीय पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। इसके बाद कस्तूरबा विद्यालय जाकर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना भी किया। थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने बताया है कि पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। मृत छात्रा के शरीर में किसी भी तरह के चोट लगने का कोई निशान नहीं पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×