रांची: गोस्सनर कॉलेज के विद्यार्थियों ने मोबाइल से स्ट्रीट फोटोग्राफी के गुर सीखे..

रांची: गोस्सनर कॉलेज मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय स्ट्रीट फोटोग्राफी का आयोजन किया गया, जिसमें सेमेस्टर 1 व सेमेस्टर 3 ने जी ई एल चर्च कॉम्प्लेक्स के पास संजय बोस और अनुज कुमार के निर्देशन में मोबाइल एवं कैमरे से स्ट्रीट फोटोग्राफी की। संजय बोस ने बताया कि मोबाइल फोटोग्राफी आज के समय में काफी प्रसिद्ध है। मार्केट में बहुत सारे कैमरे आ चुके है जिससे फोटोग्राफी किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा की दूसरों को परेशान किए बिना भी फोटो किया जा सकता है। स्ट्रीट फोटोग्राफी में फोटोग्राफी के बैकग्राउंड का मतलब होना चाहिए।

विद्यार्थियों ने चर्च कंपलेक्स तथा मेन रोड के आसपास घूम घूम कर फोटो खींचते हुए फोटोग्राफी के गुर सीखे। इस अवसर पर विष्णु, शुभाशीष, देव, रिया अनु, यशिका सहित 40 अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।

श्री श्याम मंडल की निशान यात्रा आज..
श्री श्याम मंडल की ओर से शनिवार को दिन के तीन बजे से निशान यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही तीन दिनी श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी महोत्सव आरंभ होगा। निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालु पूजित ध्वजा के साथ अग्रसेन मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचेगे। जहां पर निशान को खाटू नरेश को समर्पित किया जाएगा। मंडल के अध्यक्ष सुरेशचंद्र पोद्दार ने बताया कि 14 मार्च को श्री श्याम प्रभु का श़ृंगार होगा। मुख्य समारोह रात नौ बजे से आरंभ होगा। इस मौके पर प्रभु को छप्पन भोग चढ़ाया जाएगा और भजन होगा। 15 मार्च को सुबह आठ बजे आरती के बाद श्री श्याम प्रभु का द्वादशी दर्शन, सवामनि भोग एवं खीर-चूरमा चढाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×