झारखंड की सियासत में तूफान: कांग्रेस के पोस्ट पर भाजपा का हमला, गजवा-ए-हिंद से जोड़ा नाम……

झारखंड सहित पूरे देश की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई, जब कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पहले ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो पोस्ट की. इस फोटो में पीएम मोदी का चेहरा गायब था और उसके ऊपर ‘गायब’ लिखा हुआ था. साथ ही कैप्शन में लिखा था- “’जिम्मेदारी’ के समय गायब.” इस पोस्ट के बाद देशभर में कांग्रेस पर तीखे हमले शुरू हो गए हैं. खासकर झारखंड भाजपा के नेता इस पोस्ट को लेकर बेहद नाराज नजर आ रहे हैं. झारखंड में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. इन नेताओं ने कांग्रेस पर देश विरोधी ताकतों से मिलकर काम करने का आरोप लगाया है. यहां तक कि उन्होंने कांग्रेस और आतंकी संगठन गजवा-ए-हिंद के बीच संबंधों पर भी सवाल खड़े किए हैं.

बाबूलाल मरांडी का तीखा हमला: राहुल गांधी जवाब दें

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस अब कट्टरपंथी और आतंकियों की भाषा बोल रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के लिए ‘गायब’ शब्द और उनका सिर विहीन फोटो पोस्ट किया है, वह ‘सर तन से जुदा’ जैसे जिहादी विचारों को बढ़ावा देने वाला है. उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री भी कांग्रेस के इस विचार का समर्थन कर रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस की विचारधारा कहां झुकी हुई है. मरांडी ने सवाल किया कि जब-जब देश को समर्थन की जरूरत होती है, तब-तब कांग्रेस देश के दुश्मनों के साथ खड़ी क्यों दिखाई देती है? उन्होंने राहुल गांधी से सीधा सवाल किया कि कांग्रेस की नीयत क्या है? वह भारत के साथ है या पाकिस्तान के साथ?

निशिकांत दुबे का बड़ा आरोप: कांग्रेस और गजवा-ए-हिंद का क्या संबंध?

गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी कांग्रेस पर सीधा और गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस कई वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ जैसी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है. अब समय आ गया है कि कांग्रेस यह स्पष्ट करे कि उसका आतंकी संगठन गजवा-ए-हिंद से क्या संबंध है? निशिकांत दुबे ने यह भी सवाल उठाया कि कहीं यह कांग्रेस के पोस्ट और आतंकी संगठनों की सोच एक जैसी तो नहीं है? उन्होंने पूछा कि क्या दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट एक ही आदमी द्वारा तैयार किए जा रहे हैं? यह सवाल इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि कांग्रेस की भाषा और आतंकियों की सोच में उन्हें समानता नजर आ रही है.

कांग्रेस का पक्ष अब तक नहीं आया सामने

इस पूरे विवाद पर कांग्रेस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. न तो पार्टी ने अपने विवादित पोस्ट पर सफाई दी है और न ही बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे के आरोपों का जवाब दिया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर कांग्रेस के समर्थक इस पोस्ट को सरकार की नीतियों पर तंज मान रहे हैं. उनका कहना है कि जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, तब पीएम मोदी सामने नहीं आए, इसलिए कांग्रेस ने ‘जिम्मेदारी के समय गायब’ लिखा.

राजनीति में बढ़ती तल्खी

कांग्रेस के इस पोस्ट ने झारखंड की राजनीति को भी उबाल पर ला दिया है. भाजपा इसे देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ मान रही है और कांग्रेस पर राष्ट्र विरोधी शक्तियों के साथ खड़े होने का आरोप लगा रही है. वहीं, कांग्रेस के कुछ नेता इसे सिर्फ एक राजनीतिक व्यंग्य बता रहे हैं. हालांकि, भाजपा नेताओं के सवाल बेहद गंभीर हैं, खासकर जब उन्होंने कांग्रेस और एक आतंकी संगठन के संबंधों पर सवाल उठाया है. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस इन आरोपों पर क्या जवाब देती है और क्या वह अपने विवादित पोस्ट पर सफाई देती है या उसे डिलीट करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×