बाजार बंद कराने गयी चाईबासा पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, 2 सब-इंस्पेक्टर समेत 6 घायल..

झारखंड में शाम के समय हाट बंद कराने गई पुलिस टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस टीम पर हुए इस हमले में दो सब इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र की है। हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के सिंदरीगौरी पंचायत स्थित बिचाबुरू गांव में सोमवार की शाम को हाट लगा था। हाट की सूचना पाकर पुलिस टीम उसे बंद कराने गई। हाट बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घायलों मे एएसआई पंकज कुमार, एएसआई जितेंद्र मिश्रा, सिपाही नवीन कुमार सिंह, सुभाष डांग, रतिलाल सोरेन और सिपाही हरिओम राम शामिल हैं। वहीं, पांच पुलिसकर्मियों ने मौके से भागकर जान बचाई।

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि हाटगम्हरिया में बाजार लगा है। सूचना पाकर दो जीप में सवार होकर 11 पुलिसकर्मी सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों को समझाने के दौरान एक व्यक्ति नशे की हालत में गिर पड़ा। जिस पर बाजार में मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ ने आक्रोश में आकर पुलिस कर्मियों पर पथराव करते हुए खदेड़ने लगे। इसी क्रम में कई पुलिसकर्मी जख्मी और चोटिल हो गए। लोगों ने पैट्रोलिंग वाहन पर भी पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। सभी घायलों को आनन-फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×