राज्य सरकार हर कदम पर छात्रों के साथ : शिक्षा मंत्री

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जिला स्कूल परिसर में आकांक्षा 40 के छात्रों के लिए बने नए भवन का उद्घाटन किया। आकांक्षा 100 छात्रों के पढ़ने की सुविधा है। इस भवन में कक्षाओं के साथ छात्रावास की भी सुविधा है। शिक्षा मंत्री ने शिलापट्ट का अनावरण कर भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पूरे परिसर का मुआयना किया। इस अवसर पर 10 विद्यार्थियों को टैब के साथ टीशर्ट, ट्रैक शूट और स्टडी मटेरियल भी दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर करने के लिए मोटिवेट किया। कहा कि सरकार हर कदम आपलोगों के साथ है। आप सभी देश के भविष्य हैं। जमकर मेहनत करें। आकांक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कर रहे विद्यार्थी अपने जीवन में आगे बढ़ें। राज्य सरकार पढ़ाई में हरसंभव मदद करेगी।

शिक्षा मंत्री ने आकांक्षा 40 की छात्राओं के लिए भी भवन बनाने का आश्वासन दिया। आकांक्षा कार्यक्रम के राज्य समन्वयक वीके सिंह के आग्रह पर उन्होंने यह आश्वासन दिया। यह भवन संभवतः जिला स्कूल परिसर में ही बनाया जाएगा। जिला स्कूल परिसर में बने नये भवन की नींव 2016 को रखी गयी थी। इसे बनने में करीब पांच साल का समय लगा। करीब पांच करोड़ की लागत से बने भवन में लड़कों के लिए छात्रावास की भी व्यवस्था है। यहां चार कमरे में 100 छात्रों के पढ़ने की सुविधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×