रांची: राज्य में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्कूल बैग बाटने की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है।राज्य सरकार इस वर्ष कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को बैग दिए जाएंगे । वितरण की प्रक्रिया में आपूर्तिकर्ता ने बैग की आपूर्ति जिलों को शुरू कर दी है। कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों को बैग बाटें जाएंगे:
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
- कक्षा एक: 3,96,695 बच्चे
- कक्षा दो: 5,53,484 बच्चे
- कक्षा तीन: 4,95,719 बच्चे
- कक्षा चार: 4,96,976 बच्चे
- कक्षा पांच: 4,95,785 बच्चे
- कक्षा छह: 4,21,946 बच्चे
- कक्षा सात: 4,23,759 बच्चे
- कक्षा आठ: 4,83,754 बच्चे
नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू
1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र में बच्चों के लिए किताबों का वितरण भी अगले महीने से शुरू हो जाएगा। झारखंड शिक्षा परियोजना ने इस विषय में टेंडर भरने प्रक्रिया भी पूरी कर ली है और प्रिंटर को वर्क आर्डर भी जारी कर दिया है। किताबें प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचाई जाएंगी, जहां से स्कूल खुद किताबें लें सकेंगे।
इसके अलावा, राज्य सरकार ने पीएम पोषण योजना (मध्याह्न भोजन) के तहत स्कूलों को एलपीजी गैस सिलेंडर और चूल्हे की आवश्यकता की जानकारी देने को कहा है। झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेजकर 25 मार्च तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
राज्य में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों को हर वर्ष निःशुल्क किताबें प्रदान की जाती हैं।अगले महीने से किताबें मिलना शुरू हो जाएंगी , जिससे बच्चों को उनकी पढ़ाई में कोई परेशानी न हो।
झारखंड सरकार का यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए उठाया गया है, जिससे हर बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सके।