झारखंड में कोरोना के तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार अलर्ट, खरीदेगी नियोनेटल एम्बुलेंस..

रांची : झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अपनी कमर कस ली है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग विशेष इंतजाम में लगा हुआ है। विशेषज्ञों की माने तो कोरोना की तीसरी लहर खासकर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। इसी बात को ध्यान में रख कर राज्य सरकार ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

झारखंड सरकार राज्य के सभी 24 जिलों के लिए नियोनेटल एंबुलेंस खरीदेगी। इस विशेष एम्बुलेंस को सभी जिलों के सदर अस्पताल को मुहैया कराई जाएगी। ताकि सदर अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें नियोनेटल एम्बुलेंस से दूसरी जगह भेजा जा सके। नियोनेटल एम्बुलेंस में बच्चों के लिए विशेष रूप से नवजात शिशुओं के लिए विशेष केबिन बना होगा।

वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना के तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार है। हम मजबूती से इसका सामना करेंगे।

झारखंड के उच्च मुख्यसचिव, स्वास्थ्य ने कहा कि बच्चों को लेकर हम लोग बहुत चिंतित है। 18 से कम उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। ऐसे में हमें बहुत सतर्क रहने की आवश्कता है। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। बच्चों के हिसाब से अस्पताल को तैयार किया जा रहा है और छोटे बच्चों के लिए विशेष वार्ड बनाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×