राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आज, वीकेंड लाकडाउन समेत कई पाबंदियों से मिल सकती है राहत..

राज्य में कोरोना संक्रमण की घट चुकी रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार लॉकडाउन की शर्तों में कुछ छूट देने पर विचार कर रही है। इसे लेकर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आज शाम चार बजे से होगी। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। इससे पहले झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन की गुरुवार को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से टल गयी थी। बैठक शाम चार बजे से निर्धारित थी। अब यह बैठक आज होनी है। बैठक में संभवतः वीकेंड लाकडाउन खत्म करने समेत दुकानों के बंद होने के समय को बढ़ाने का निर्णय भी लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस बैठक में स्कूलाें में ऑफलाइन परीक्षा लेने की छूट पर भी निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके अलावा शनिवार की रात से सोमवार सुबह तक पूर्ण लाॅकडाउन में छूट मिलने की उम्मीद है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में कॉलेज व कक्षा नौवीं, दसवीं, 11वीं व 12वीं खोलने पर सरकार विचार कर सकती है। वजह है कि हाल के दिनों में कोरोना के मामले 50 नीचे ही आ रहे हैं। वहीं, अबतक राज्य में इंटर स्टेट बस परिवहन पर रोक है, सूत्रों ने बताया कि बैठक में एक राज्य से दूसरे राज्य तक बस परिचालन शुरू करने के मुद्दे का प्रस्ताव भी रखा जायेगा। सरकार इंटर स्टेट बस परिवहन में छूट देने पर निर्णय ले सकती है। साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए आने-जाने पर इ-पास अनिवार्यता बरकरार रखी जायेगी। मालूम हाे कि 22 अप्रैल को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू करने की घोषणा की गई थी। उसे समय समय पर बढ़ाया गया। इसके बाद सरकार से अनलाॅक के तहत छूटें मिलीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×