झारखंड के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सभी विधानसभा क्षेत्रों बनेंगे स्टेडियम..

झारखंड सरकार अब हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्टेडियम बनाएगी। इसके लिए सभी विधायक एक-एक स्टेडियम की अनुशंसा कर सकेंगे। पर्यटन व खेल मंत्री हफीजुल हसन ने झारखंड विधानसभा में इसकी घोषणा की। वे कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि महगामा में स्टेडियम बनाने के लिए विधायक ने प्रस्ताव लाया है। सरकार ने गोड्डा के उपायुक्त को जमीन चिह्नित कर सूचना देने को कहा है। इस पर विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी अगर जमीन उपलब्ध करवा दें तो तेजी से कार्रवाई हो सकेगी। सरकार ने सभी विधायकों को एक-एक स्टेडियम देने का निर्णय लिया है। सभी विधायक एक-एक स्टेडियम के लिए अनुशंसा कर सकेंगे। खेल मंत्री ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों के प्रोत्साहित करने का काम सरकार कर रही है। जो खिलाड़ी पदक लाते हैं, उन्हें नकद राशि भी दी जाती है। 25 खिलाड़ियों को ढाई-ढाई लाख रुपए दिए गए।

वहीं, विधायक उमाशंकर अकेला ने हजारीबाग के प्राचीन शिव मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की। यह भी कहा कि जब तक यह घोषित नहीं होता है, तब तक सीढ़ियों को दुरुस्त करवा दें। अगर सरकार नहीं करा सकती तो विधायक फंड से करवाने की अनुमति दें। इसपर पर्यटन मंत्री ने हजारीबाग के उपायुक्त से प्रस्ताव मांगने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×