खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए फिर से मंगाए गए आवेदन, विज्ञापन जारी..

Jharkhand Updates

राज्य में खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति को लेकर कला, संस्कृति एवं खेलकूद विभाग ने फिर से आवेदन मंगाये हैं। झारखंड के जिन खिलाड़ियों ने नेशनल, इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में मेडल जीता हैं, वो 20 नवंबर तक अपना आवेदन भेज सकते हैं। ये नियुक्ति अलग-अलग विभागों में ख, ग एवं घ श्रेणी के पदों पर की जानी है। आवेदन से संबंधित सारी जानकारी वेबसाइट sports.jharkhand.gov.in की मदद से ली जा सकती है।

ज्ञात हो कि, पिछले साल भी खेल विभाग ने सीधी नियुक्तियों के लिए खिलाड़ियों से आवेदन मंगाये थे। दिनांक-18-10-2019 को जारी विज्ञापन (विज्ञापन सं PR-220028) के तहत खिलाड़ियों को 11 नवंबर, 2019 तक आवेदन करने को कहा गया था। लगभग 250 खिलाड़ियों ने उस वक्त पर आवेदन किया था। स्क्रूटनी के आधार पर फरवरी 2020 में इसमें से 34 खिलाड़ियों के आवेदनों को फाइनल किया गया था। इनमें से एक खिलाड़ी बाद में जिला खेल पदाधिकारी नियुक्त हुईं।

अब एक बार फिर से खेल विभाग ने खिलाड़ियों से आवेदन मंगाये हैं। विभाग के मुताबिक, जो खिलाड़ी पिछले साल आवेदन नहीं कर पाए थे, वो इस बार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से खेल निदेशालय के मोरहाबादी स्थित पते पर आवेदन भेजना है। पता है- निदेशक, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, गेट नं-29, बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी, रांची-834008

गौरतलब है कि सीधी नियुक्ति में शार्ट लिस्टेड खिलाड़ी फरवरी में हुई स्क्रूटनी के बाद से लगातार आवाज उठाते रहे हैं। नौकरी के अभाव में वे कई बार सार्वजनिक तौर पर अपना दर्द जाहिर करते रहे हैं। पिछले दिनों 24 डीएसओ की नियुक्ति के समय सीएम हेमंत सोरेन ने कहा था कि अगले एक महीने में खिलाड़ियों की सीधी भर्ती पर काम होगा। अब खिलाड़ी इस उम्मीद में हैं कि नवंबर तक सरकार उन्हें नौकरी देगी। हालांकि उन्हें ये भी आशंका है कि 20 नवंबर तक फिर से आवेदन मंगाये जाने की प्रक्रिया के कारण पूरा नवंबर और उसके बाद का कुछ महीना भी ऐसे ही ना बीत जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×