होली से ठीक पहले डराने लगी कोरोना संक्रमण की रफ़्तार, राज्य में मिले 340 नए पॉजिटिव, 4 मौतें..

झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। 14 मार्च से प्रतिदिन मिलनेवाले केस बढ़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह अब भी जारी है। राज्य में शनिवार को लगातार दूसरे दिन तीन सौ से अधिक संक्रमित मिले। राज्य में शनिवार को कुल 9,036 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 340 संक्रमित पाए गए। एक दिन पूर्व भी राज्य में 308 नए संक्रमित मिले थे। शनिवार को रांची में 187, धनबाद में 19, पूर्वी सिंहभूम में 35, बोकारो में 16, देवघर, साहिबगंज में तथा गुमला में नौ-नौ, दुमका तथा कोडरमा में आठ-आठ, लातेहार तथा खूंटी में छह-छह, गोड्डा, पश्चिमी सिंहभूम तथा हजारीबाग में पांच-पांच, लोहरदगा में चार, चतरा में तीन, रामगढ़ तथा सिमडेगा में दो-दो, जामताड़ा तथा पाकुड़ में एक-एक नए संक्रमित मिले।

इधर, राज्य में चार मरीजों की मौत हो गई। इनमें साहिबगंज के दो तथा रांची व गुमला के एक-एक मरीज शामिल हैं। राहत की बात यह है कि राज्य में 99 मरीज स्वस्थ भी हुए। बता दें कि पिछले माह राज्य के छह जिले संक्रमणमुक्त हो गए थे। अब सिर्फ पलामू जिला ही इस श्रेणी में है तथा यहां वर्तमान में कोई मरीज संक्रमित नहीं है। राज्य में एक माह में कोरोना के सक्रिय मामले की संख्या तीन गुना से भी अधिक हो गई है।

यहां एक मार्च को कोरोना के कुल सक्रिय मामले महज 485 थे जो अब बढ़कर 1,636 हो गए हैं। राज्य में एक समय कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 425 हो गए थे। इधर, राज्य में प्रतिदिन मिलनेवाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। स्थिति यह है कि राज्य में चार माह 19 दिन के बाद शुक्रवार को एक बार फिर 300 से अधिक कुल 308 नए मरीज मिले।