झारखंड में लॉकडाउन की तरह बड़ी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। कल शनिवार, 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसकी घोषणा का सकते हैं। किसी भी तरह के कड़े फैसले लेने के पहले वो सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेंगे। इसके लिए शनिवार शाम साढ़े छह बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। यह मीटिंग जूम एप के जरिये वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन की हाई लेवल मीटिंग करेंगे। जिसमें झारखंड में लॉकडाउन लगाने पर आखिरी फैसला लिया जाएगा।
दरअसल राज्य में जिस बेकाबू रफ्तार से कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है इसपर नियंत्रण को लेकर तमाम उपायें की जा रही हैं। इससे पहले रात 8 बजे तक दुकानें प्रतिष्ठान बंद करने का आदेश दिया गया था। राज्य में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई थी। सीएम शनिवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं को रद्द करने या फिर आगे के लिए स्थगित करने का फैसला भी सुना सकते हैं। राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल वापस बंद की जा सकती हैं। इससे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक ने इस साल की मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाओं पर गुरुवार को रोक लगा दी।
राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कल शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा राज्य के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को सूचना दी जा रही है और इस वर्चुअल बैठक में शामिल होने के लिए उन्हें कल दोपहर तक लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा।