रेलवे की और से बड़ी खुशखबरी, परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें..

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों का ध्यान रखने के साथ ही परीक्षार्थियों पर भी विशेष ध्यान रखती है. रेलवे कोशिश में है कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के आवागमन में कोई परेशानी न आए. इसलिए रेलवे ने एक बार फिर परीक्षार्थी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. आगामी ITICAT-2024/DECE (LE)-2024 परीक्षा के लिए रेलवे ने परीक्षार्थियों को कई ट्रेनों की सौगात दी है जो बिहार के कई स्टेशनों से चलकर या फिर बिहार से होते हुए झारखंड के कई स्टेशनों पर रुकेगी. बता दें कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रांची, टाटा, रक्सौल, कटिहार एवं गया से पटना के लिए तथा मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. जहां गाड़ी संख्या 08109 और 08110 टाटा-पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल पुरुलिया और गया के रास्ते अपने गंतव्य तक जाएगी. वहीं गाड़ी संख्या 08109 टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल 8 जून को टाटा से 16:15 बजे खुलकर अगले दिन 03:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल 9 जून को पटना से 21:15 बजे खुलकर अगले दिन 07:15 बजे टाटा पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे. साथ ही गाड़ी संख्या 08639 और 08640 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल बोकारो और गया के रास्ते अपने गंतव्य तक जाएगी. जहां गाड़ी संख्या 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 8 जून को रांची से 14:10 बजे खुलकर उसी दिन 23:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08640 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 9 जून को पटना से 21:00 बजे खुलकर अगले दिन 05:30 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम और द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 04 तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *