रेलवे बोर्ड अब कोरोना में बंद पड़े ट्रेनों को शुरू करने में तेजी दिखा रहा है। इसके तहत महत्वपूर्ण ट्रेनों को सप्ताह में दो दिन चलाने की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है। खुद रेल मंत्री पियूष गोयल ने इस बारे में ट्वीट किया है। रेल मंत्री ने ट्वीट में कहा है कि 28 जनवरी से टाटानगर,झारखंड और एर्नाकुलम, केरल के बीच कनैक्टिविटी मजबूत करते हुए भारतीय रेल सप्ताह में दो बार विशेष ट्रेन का संचालन करेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा है कि दो राज्यों को आपस में जोड़ने वाले इस साप्ताहिक ट्रेन को अब हफ्ते में दो बार चलाया जायेगा। इससे झारखंड और केरल के बीच संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी। ये विशेष ट्रेन 28 जनवरी से टाटानगर और एर्नाकुलम के बीच चलाई जाएगी।
आस्था केंद्रों के लिये विशेष ट्रेनें
इसके अलावा रेल मंत्री ने एक और घोषणा कि है जिसमें 29 जनवरी से आस्था के केंद्रों के लिए विशेष ट्रेनों के परिचालन की बात कही गयी है। ये ट्रेनें देश के विभिन्न आस्था केंद्रों के दर्शन के लिये चलायी जाएंगी। कोरोना संकट के बाद अब ये ट्रेनें शुरू होगी जिससे आमलोगों को काफी राहत और सहूलियत मिलेगी। ये ट्रेनें हजूर साहेब नान्देड, महाराष्ट्र से जम्मू तवी, तिरुपति, आंध्र प्रदेश से हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली के बीच चलाई जाएंगी। बता दें कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय की ओर से लगातार नयी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी जा रही है। इसके साथ ही महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने की भी तैयारी की जा रही है।