झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दो लाख युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है. यह प्रशिक्षण राज्य कौशल विकास मिशन सोसाइटी के माध्यम से दिया जाएगा. इसके साथ ही, राज्य के 264 प्रखंडों में कम से कम एक कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है. यह घोषणा श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने शुक्रवार को झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा आयोजित ‘स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024’ कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान की.
उद्योगों की मांग पर रोजगार सृजन
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कार्यक्रम में कहा कि विभाग राज्य में उद्योगों की मांग और समय के अनुसार नए रोजगार के अवसर सृजित करेगा. कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों में समयानुसार बदलाव करते हुए नए जॉब रोल्स को शामिल किया जाएगा ताकि झारखंड के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में पीछे न रहें. उन्होंने उपस्थित स्टेकहोल्डर्स से अपील की कि कौशल विकास की चुनौतियों का समाधान खोजने में सभी हितधारक अपनी भूमिका निभाएं.
हर प्रखंड में कौशल प्रशिक्षण केंद्र
श्रम विभाग ने सभी 264 प्रखंडों में कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को स्थानीय स्तर पर कौशल विकास का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, सात राज्यों में प्रवासन सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड के कुशल युवाओं के रोजगार की दिशा में मदद करेंगे.
भविष्य की मांग के अनुरूप नए जॉब रोल्स
कार्यक्रम में विभाग के सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि कौशल विकास के हितधारकों को भविष्य की मांग को समझते हुए नए जॉब रोल्स अपनाने होंगे. उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी युवा शक्ति को सही दिशा में नहीं ले जाएंगे, तो विकास के प्रयास धीमे हो सकते हैं. विभाग का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास के माध्यम से राज्य के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है.
5.25 लाख युवाओं को प्रशिक्षण, 4.5 लाख को प्रमाणन
झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार लाल ने बताया कि अब तक 5.25 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिसमें से 4.5 लाख युवाओं को प्रमाणित किया गया है. इनमें से 2.25 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं.
प्रवासन सहायता केंद्र
कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि प्रवास कर रहे झारखंड के कुशल युवाओं की मदद के लिए सात राज्यों में आठ प्रवासन सहायता केंद्र खोले गए हैं. ये केंद्र युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार पाने में सहयोग करेंगे.
नए अवसरों की तलाश
कौशल विकास मिशन सोसाइटी ने नए जॉब रोल्स को अपनाने और उद्योगों की मांग के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अपडेट करने पर जोर दिया है. इससे राज्य के युवाओं को देश-विदेश में बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे.
मंत्री की अपील
श्रम मंत्री ने कहा कि विभाग कौशल विकास के महत्वपूर्ण ढांचे के रूप में काम कर रहा है. हमारा उद्देश्य युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होंने कहा कि कौशल विकास से जुड़ी हर चुनौती का समाधान निकालने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करना होगा.