सिमडेगा : आरईओ विभाग के कार्यपालक अभियंता को एसीबी की टीम ने घूस लेते किया गिरफ्तार..

सिमडेगा : आरईओ विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार को उनके आवास से रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीबी की टीम ने तो पकड़ा ही साथ-साथ घर की तलाशी में बरामद हुए 80 हजार रुपये को भी जब्त कर लिया. फिलहाल, टीम उन्हें रांची कार्यालय ले गई है.

आपको बता दें कि कार्यपालक अभियंता पीएमजीएसवाई सड़क योजना में एग्रीमेंट राशि का एक प्रतिशत मांग रहा था. वह बिल पास करने के नाम पर संवेदक से पैसे वसूलने के चक्कर में था. जिसकी शिकायत संवेदक ने पहले ही एसीबी की टीम को कर दी थी. उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए टीम ने जाल बिछाया और कार्यपालक को रिश्वत लेते दबोच लिया.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी राजनारायण सिंह ने बताया कि रांची निवासी संवेदक हेमंत कुमार ने उसकी शिकायत पूर्व में ही कर दी थी. आपको बता दें कि किसी भी शिकायत के बाद एसीबी की टीम पहले उसका सत्यापन करती है. उनकी जांच में अगर मामला वाकई में भ्रष्टाचार का मालूम पड़ता है तो आगे की कार्रवाई की जाती है.

हालांकि, गिरफ्तारी के बाद कार्यपालक अभियंता ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने घर से मिले पैसों को भी अपना कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि किसी ने व्यक्तिगत दुशमनी का फायदा उठाया है. मैंने कभी किसी प्रतिशत की मांग भी नहीं की है.