मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात विशेष शाखा के एसआई राकेश पांडेय को रांची सदर अस्पताल में हंगामा करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। देर रात एडीजी मुरारी लाल मीणा ने इसकी पुष्टि की।
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक एसआई ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोविड-19 आरटी पीसीआर जांच करवाने के लिए 17 मार्च को सदर अस्पताल में अपना स्वाब दिया था। इसके बाद गुरुवार को एसआई सदर अस्पताल पहुंचे और एसआर ई और आईडी नंबर जांच रिपोर्ट की मांग की। इस पर सदर अस्पताल के कर्मी संजय कुमार ने उन्हें पांच सह कर्मियों का एसआर ई और आईडी नंबर दे दिया। इसके अलावा एक अन्य सहकर्मी का आईडी नंबर और एसआर ई मांगने पर संजय कुमार ने कहा कि बाद में आना, अब और किसी का नंबर नहीं देंगे।इस पर राकेश पांडेय ने कहा कि उन सभी को प्रशिक्षण में कोरोनावायरस रिपोर्ट ले कर जाना है। इस बात पर दोनों के बीच कहा सुनी हो गयी और धक्का मुक्की भी शुरू हो गयी।
इस मामले की जांच विशेष शाखा के डीएसपी दीपक कुमार शर्मा ने की और जांच के दौरान पता चला कि एसआई राकेश पांडेय द्वारा किया गया कार्य अनुशासनहीन है। जिसके बाद एसआई राकेश पांडेय को मुख्यमंत्री सुरक्षा से फौरन निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय रांची विशेष शाखा होगा।