झारखंड के रामगढ़ जिले में फिल्म निर्माण की दिशा में एक नई शुरुआत होने जा रही है. रामगढ़ फिल्म एसोसिएशन (RFA) से जुड़े पदाधिकारियों ने हाल ही में उपायुक्त से मुलाकात कर जिले में नाट्य रंगमंच की व्यवस्था और तीन नई फिल्मों की शूटिंग के बारे में जानकारी दी. इस मुलाकात के दौरान नाट्य रंगमंच के लिए स्थल चयन और हॉल की व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द रामगढ़ में एक उपयुक्त हॉल की व्यवस्था की जाएगी, जहां लोग मनोरंजन के साथ-साथ अपनी कला का प्रदर्शन भी कर सकेंगे. इस पहल से स्थानीय कलाकारों को न केवल मंच मिलेगा, बल्कि जिले में सांस्कृतिक गतिविधियों को भी नया जीवन मिलेगा.
रामगढ़ में शूट होंगी तीन फिल्में
एसोसिएशन के सदस्यों ने उपायुक्त को यह भी बताया कि रामगढ़ जिले में जल्द ही तीन फिल्मों की शूटिंग शुरू की जाएगी. इनमें एक वेब सीरीज, एक लघु फिल्म और एक हॉरर शॉर्ट फिल्म शामिल है. ये फिल्में स्थानीय कलाकारों को अवसर देने के साथ-साथ रामगढ़ को एक नए फिल्म हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही हैं.
पहली फिल्म: मोनिका दत्ता – एक सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज
इन तीन फिल्मों में पहली फिल्म का नाम है “मोनिका दत्ता”, जो एक वेब सीरीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन और कहानी लेखन संजय बनारसी ने किया है. यह एक सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज होगी, जिसमें दर्शकों को भरपूर एक्शन और मारधाड़ देखने को मिलेगा. इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिकाओं में विमल शर्मा, विनोद सिंह, धर्मेंद्र शर्मा और मनीष नजर आएंगे. साथ ही, रामगढ़ फिल्म एसोसिएशन से जुड़े अन्य कलाकार भी इस वेब सीरीज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
दूसरी फिल्म: मंजरी – एक संवेदनशील लघु फिल्म
दूसरी फिल्म का नाम है “मंजरी”, जो एक लघु फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण बिनोद कुमार सिंह कर रहे हैं. यह फिल्म एक खूबसूरत लड़की मंजरी की कहानी पर आधारित है. फिल्म की कहानी भावनात्मक और संवेदनशील विषय पर आधारित है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी. इस फिल्म में बिनोद सिंह और धर्मेंद्र शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. अन्य कलाकारों के चयन की प्रक्रिया फिलहाल जारी है.
तीसरी फिल्म: इंतजार – एक डरावनी हिंदी हॉरर शॉर्ट फिल्म
तीसरी फिल्म एक हॉरर शॉर्ट फिल्म है जिसका नाम है “इंतजार”. यह फिल्म प्रजापति पिक्चर्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी. “इंतजार” एक ऐसी फिल्म होगी जो दर्शकों को डर के साथ मनोरंजन का भी अनुभव देगी. इसमें रहस्य, डर और सस्पेंस का जबरदस्त मिश्रण होगा, जो इसे और भी खास बनाएगा.
स्थानीय कलाकारों को मिलेगा बड़ा मंच
इन तीनों फिल्मों की खास बात यह है कि इसमें स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जा रही है. रामगढ़ फिल्म एसोसिएशन लगातार ऐसे प्लेटफॉर्म तैयार करने में जुटी हुई है, जिससे जिले के उभरते कलाकारों को पहचान मिले. इससे रामगढ़ न केवल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होगा, बल्कि फिल्म निर्माण की दृष्टि से भी राज्य और देश में अपनी अलग पहचान बना सकेगा.
उपायुक्त से मिला सहयोग
रामगढ़ फिल्म एसोसिएशन की इस पहल को उपायुक्त ने भी सराहा और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. उपायुक्त ने नाट्य रंगमंच के लिए हॉल की व्यवस्था को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही. इससे कलाकारों को अपने टैलेंट को मंच पर लाने का मौका मिलेगा और जिले में कला और संस्कृति का विकास होगा.