शिवराज सिंह चौहान का हेमंत सरकार पर तीखा हमला: कहा ‘मुंह में जम गई है दही’….

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गिरिडीह में हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने झारखंड में मौजूदा सरकार की कार्यशैली और उसमें व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए. चौहान ने कहा कि राज्य में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन के रहते खुशहाली नहीं आ सकती. उनकी नजर में वर्तमान सरकार में जनता के हितों की अनदेखी हो रही है और बहन-बेटियों का सम्मान भी सुरक्षित नहीं है. चौहान ने हाल ही में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी “मोहब्बत की दुकान” की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ झारखंड में उनके विधायक इरफान अंसारी “अपमान की दुकान” चला रहे हैं. अंसारी ने सीता सोरेन को अपमानित किया, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर चुप्पी साध रखी है. चौहान ने तंज कसते हुए कहा, “हेमंत सोरेन ने जैसे मुंह में दही जमा ली है.

गरीबों को सुविधाओं से वंचित रखने का आरोप

शिवराज सिंह चौहान ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस सभा के दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में गरीबों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को उचित राशन और मनरेगा के तहत मजदूरों को मजदूरी तक नहीं मिल रही है. चौहान का दावा है कि गरीबों के हक का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. उन्होंने जल जीवन मिशन का भी जिक्र किया और कहा कि इस योजना के तहत मिले पैसों का दुरुपयोग हो रहा है. उनका कहना है कि हेमंत सरकार में बालू, पत्थर, गिट्टी, कोयले जैसी प्राकृतिक संपदाओं की लूट हो रही है, और राज्य के मंत्रियों के घरों से नोटों के बंडल बरामद हो रहे हैं. चौहान ने इसे “लुटेरी सरकार” करार दिया और कहा कि झारखंड को इस भ्रष्टाचार से मुक्त कराना आवश्यक है.

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप

शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले राज्य सरकार ने पांच लाख नौजवानों को नौकरी देने और हर महीने बेरोजगारों को 7,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन अब तक इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया है. चौहान ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है. इसके अलावा, उन्होंने उत्पाद सिपाही की दौड़ के दौरान हुए हादसे का भी जिक्र किया, जिसमें कई युवाओं की मौत हो गई थी. चौहान ने इसे हादसा नहीं, बल्कि हत्या करार दिया. उनका कहना है कि राज्य सरकार ने इस मामले में लापरवाही बरती, जिससे कई युवाओं को अपनी जान गंवानी पड़ी.

भ्रष्टाचार और विकास योजनाओं की अनदेखी पर हमला

चौहान ने हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राज्य में प्राकृतिक संसाधनों की अंधाधुंध लूट हो रही है. बालू, पत्थर, कोयला जैसी संपत्तियों का अवैध दोहन हो रहा है और इसका फायदा सरकार में बैठे कुछ लोग उठा रहे हैं. चौहान का कहना है कि झारखंड जैसे संसाधन संपन्न राज्य में विकास की असीम संभावनाएं हैं, लेकिन भ्रष्टाचार ने इन संभावनाओं को नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने पर इस राज्य में भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा और विकास योजनाओं को गति दी जाएगी.

झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना

शिवराज सिंह चौहान ने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन को राज्य की खुशहाली में रुकावट बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड की मौजूदा सरकार में जनता के हक और सम्मान का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. भाजपा नेता ने इस गठबंधन को “अक्षम और असंवेदनशील” करार दिया. उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार वे भाजपा को समर्थन दें, ताकि झारखंड को एक नई दिशा मिल सके. चौहान ने जनता से कहा कि भाजपा की सरकार आने पर ही राज्य में वास्तविक विकास संभव है.

जनता का समर्थन जुटाने की कोशिश

चौहान के इस भाषण में भाजपा के लिए समर्थन जुटाने की पूरी कोशिश दिखी. उन्होंने हेमंत सरकार की कमियों को उजागर करते हुए भाजपा के विकास के एजेंडे को जनता के सामने प्रस्तुत किया. उनका कहना था कि भाजपा झारखंड में भ्रष्टाचार को खत्म कर विकास का रास्ता खोलेगी और राज्य के हर वर्ग को उसकी जरूरत के हिसाब से लाभ पहुंचाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×