हजारीबाग के शिवम सिंह ने माइक्रोसॉफ्ट एज में खोजा बग, कंपनी ने इनाम के तौर पर दिए 15 लाख रुपए..

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले शिवम सिंह ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में अपनी काबिलियत का जलवा बिखेरा है। जिसके कारण देश और विदेश में शिवम को लेकर चर्चे हो रहे हैं। दरअसल शिवम ने अपने दोस्त वंश के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट एज में एक बग यानी एक तरह की सुरक्षा खामी ढूंढी और इसकी जानकारी कंपनी को दी। इसके बाद कंपनी ने एक हफ्ते तक उनके द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट की समीक्षा की। उसके बाद उनके दावे को सही पाया। जिसके बाद कंपनी ने उन्हें इनाम के तौर पर 15 लाख रूपय दिया है।

माइक्रोसॉफ्ट के एज ऑन क्रोमियम बाउंटी प्रोग्राम के तहत दोनों को ईनाम दिया गया। शिवम ने बताया कि वो सिक्योरिटी रिसर्चर है और हजारीबाग में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। शिवम साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी कंपनी बनाना चाहते हैं। जिसके लिए वो हावार्ड यूनिवर्सिटी से साइबर सिक्योरिटी में डिग्री हासिल करना चाहते हैं। शिवम साइबर सिक्योरिटी से संबंधित एक बड़े प्लेटफार्म पर कंपनी बनाकर काम करना चाहते हैं। शिवम ने बग हंटिंग के गुण ऑनलाइन सीखे हैं। शिवम ने बताया कि उन्हें बग हंटिंग काफी पसंद है इसलिए गूगल और यूट्यूब की मदद से इसके बारे के पढ़ा और सिखा है।