देवघर में इस साल का शिव बारात काफी ख़ास होने जा रहा है। गोड्डा लोकसभा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि बाबा नगरी में इस बार भव्य रुप से मेला का आयोजन किया जाएगा। शिवरात्रि के दिन शिव बारात भी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा की देवघर में वर्षो से देवघर के पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े द्वारा शिवबारत निकाला जाता रहा है। वही उन्होंने कहा की बाबा नगरी से निकलने वाले शिवबारात में शिवभक्तो या स्थानीय लोगों से कोई धन के रूप में कोई सहयोग नहीं लिया जाएगा, सिर्फ उनका तन मन का उन्हे सहयोग चाहिए।
18 फरवरी को देवघर में शिव बारात निकलेगी। सांसद निशिकांत दुबे ने कहा इस साल बाबा नगरी से निकलने वाली शिवबारात ऐतिहासिक होगा। जिसमे बॉलीवुड और भोजपुरी के कई सुपर स्टार, सेलिब्रिटी और गायक शामिल होंगे। इनमें संजय दत्त, भाग्यश्री, खेसारीलाल यादव, कैलाश खैर, मनोज तिवारी, आम्रपाली सहित कई नामचीन हस्तियां शामिल होगें। सभी बाबा के बारात में आने के लिए उत्सुक हैं। संसद ने बताया की इस वर्ष महाशिवरात्रि से पहले 17 फरवरी को देवघर और रांची के बीच हवाई सेवा की भी शुरुआत होने जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए यह एक और सुविधा हो जाएगी।