सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ मंच से झारखंड का नाम रोशन कर रही शालिनी दुबे..

Jharkhand: के रामगढ़ की रहने वाली शालिनी दुबे का चयन सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ 2023 के टॉप 25 में हुआ है। अपने मधुर आवाज के कारण शालिनी आजकल सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर होती नजर आ रही है। झारखंड की शालिनी ने अपनी खूबसूरत आवाज से जजेस को भी इम्प्रेस कर दिया है और साथ ही टॉप 25 कंटेस्टेंट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ 2023 में जज की भूमिका में हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक है। जबकि शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे है।

शालिनी के संगीत से जजेस भी है प्रभावित…
झारखंड के रामगढ़ के सुभाष नगर निवासी विश्वनाथ दुबे और वसुचित्रा देवी की पुत्री शालिनी का चयन सा रे गा मा पा’ के टॉप 25 में हुआ है। शालिनी अपने पिता को अपनी संगीत गुरु मानती है। उनका कहना है की मां पिता के आशीर्वाद से ही वह इस मुकाम तक पहुंचा पाई है। शालिनी के माता-पिता अपनी बेटी का हर कदम पर सपोर्ट करते है। जीटीवी ने शालिनी का एक प्रोमो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था, जिसमें वो जिया लागे ना गाना गाते दिख रही है। उनकी गायिकी की तारीफ करते दिख रहे जजेस हिमेश और नीति ने खड़े होकर उनके संगीत और उनकी आवाज की तारीफ की है और साथ ही ताली भी बजाई।

यूजर्स कर रहे हैं तारीफ…
वायरल हो रहे प्रोमो वीडियो में शालिनी दुबे बताती है कि वो ब्राह्मण फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं पिता के साथ हर जगह पूजा पाठ करने जाया करती थी और साथ ही वह भी पूजा कराती थी। वायरल हो रहे हैं इंस्टाग्राम वीडियो पर यूजर्स बहुत ज्यादा ही रिएक्ट कर रहे हैं इसपर एक मीडिया यूजर ने लिखा, बहुत ज्यादा खुश होता है जब कोई कलाकार हम बिहार झारखंड से आकर इतने बड़े मंच पर परफॉर्म करते है। आगामी एपिसोड के लिए शुभकामनाएं।एक यूजर ने लिखा, आपकी आवाज बहुत अच्छी है। एक यूजर ने लिखा, अब मैं आपकी आवाज़ को फॉलो कर रहा हूं, मैं बहुत खुश हूं कि आपको वह मिल गया जिसकी आप हकदार हो।

‘सा रे गा मा पा’ से पहले भी रियलिटी शो में कर चुकी है सिंगिंग….
सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ के टॉप 25 सिलेक्शन हो गया है जिसमें शालिनी दुबे भी शामिल है। इसके बाद कुल 12 कंटेस्टेंट का सेलेक्शन फाइनल राउंड के लिए होगा। बता दें कि 2011 में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान शालिनी ने दूसरा स्थान हासिल किया था। इसके अलावा 2014 में महुआ चैनल के सुर संग्राम 3 में फाइनलिस्ट तक जगह बनाई। वो 2017 में बिग गंगा चैनल पर प्रसारित सारे गामा रंग पुरवैया रियलिटी शो में भी फाइनलिस्ट थी। 1995 में लॉन्च हुआ रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ भारतीय टेलीविजन पर जनता के बीच सबसे अधिक लोकप्रियता वाला शो बना हुआ है । ‘ शनिवार 26 अगस्त को ऑन-एयर हो चुका है। यह शनिवार और रविवार रात को प्रसारित होता है।

×