12 सितंबर को होगी सातवीं सिविल सेवा परीक्षा, 252 पदों पर होनी है नियुक्ति..

कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी और सरकार की तरफ से नियमों में राहत मिलने के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सातवीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर संभावित तिथि जारी कर दी है। आयोग की तरफ से इस संबंध सूचना वेबसाइट पर जारी की गई है। सूचना के मुताबिक 12 सितंबर को परीक्षा हो सकती है। हांलांकि फिलहाल इसके अलावा कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। आयोग ने कहा है कि इससे संबंधित विस्तृत जानकारी बाद में आयोग की वेबसाइट पर दी जायेगी। बता दें की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पहले इसी साल 2 मई को होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अंतिम समय में यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

विभिन्न सेवाओं में कुल 252 पदों पर होनेवाली संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा एक साथ चार वर्षों (वर्ष 2017, 2018, 2019 तथा 2020) के लिए हो रही है। 12 सितंबर को दो पालियों में होने वाली प्रारंभिक परीक्षा दो पत्रों सामान्य अध्ययन-एक तथा सामान्य अध्ययन-दो की होगी। दो-दो घंटे की अवधि की इस परीक्षा में प्रत्येक पत्र में दो सौ अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। कुल पदों के लगभग 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन इस परीक्षा के माध्यम से मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। बता दें कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने केंद्र व राज्य सरकार के सभी आयोगों, प्राधिकारों द्वारा परीक्षा आयोजित किए जाने की मंजूरी दे दी है। यह परीक्षा कोविड के नियमाें का अनुपालन करते हुए आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़े : जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2021 में नहीं घटेगी उम्र सीमा की कट ऑफ डेट..

इन पदों के लिए जारी किया गया था विज्ञापन..
आयोग की ओर से आठ फरवरी को विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन के जरिये उपसमाहर्ता के 44, पुलिस उपाधीक्षक के 40, जिला समादेष्टा के 16, कारा अधीक्षक के 02, सहायक नगर आयुक्त के 65, झारखंड शिक्षा सेवा के 41, अवर निबंधक राजस्व के 10, सहायक निबंधक कृषि के 06, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के 02, नियोजन पदाधिकारी के 09 और प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पद हैं।

यह भी पढ़े : जेपीएससी एक साथ आयोजित करेगी चार वर्षों की सिविल सेवा परीक्षा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×