ट्राईसाईकिल पर जमी धूल देखकर भड़के सांसद फिर खुद की सफाई..

रांची जिला स्कूल मैदान में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय की ओर से सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सांसद संजय सेठ को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने सांसद संजय सेठ जब शिविर में पहुंचे तो खराब ट्राइसाइकिल और उसपर जमी धूल-गंदगी देखकर भड़क गए। अव्यवस्था का आलम देख उन्होंने खुद ही ट्राईसाईकिल के पहियों की हवा जांच कर उसकी नट बोल्ट टाइट करने लगे।

इतना ही नहीं, वहां मौजूद अधिकारियों को गंदगी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि ये कब साफ होगा। सांसद संजय सेठ ने कहा कि यदि ट्राइसाइकिलें अभी बंटनी है तो पहले से इनकी साफ-सफाई और मरम्मत क्यों नहीं की गई। इस पर अधिकारियों ने कहा कि उन्हें रात में वितरण शिविर का संदेश मिला इसीलिए साफ़ -सफाई व मरम्मत नहीं हो पाई | इस बात पर सांसद और भड़क गए और कहा कि इस शिविर का निर्धारण तो 15 दिन पहले ही हो गया था। आखिर में सांसद ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए खुद बैठकर साफ़ -सफाई की व मरम्मत कराकर ट्राइसाइकिलों को वितरण किया।

आपको बता दें कि केन्द्र सरकार की सीएसआर योजना के तहत 278 दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायता उपकरण उपलब्ध कराया जाता है।इसी कार्यक्रम का उद्घाटन करने सांसद संजय सेठ रांची पहुंचे थे | उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर नागरिक के प्रति संवेदनशील है और उनकी जरूरतों को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। पहले दिव्यांगजनों को किसी भी सहायता उपकरण के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था। इस दौरान कई बार सहायता उपकरण नहीं मिल पाने के कारण उनमें बड़ी निराशा देखने को मिलती थी।हालांकि ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की संवेदनशीलता है कि अब सरकार आपके दरवाजे तक सहायता उपकरण पहुंचा रही है। जिससे दिव्यांगजनों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़े |