धनबाद में सुरक्षा गार्ड की बेरहमी से हत्या, पत्थर से कूचकर की गई वारदात

धनबाद: धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक निजी कंपनी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मिथिलेश रवानी (उम्र 45 वर्ष) के रूप में की गई है, जो बिहार के नवादा जिले का रहने वाला था। वह श्रीराम कंपनी में बतौर सुरक्षा गार्ड कार्यरत था, जो नगर निगम के लिए पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मिथिलेश की ड्यूटी केंदुआडीह थाना के पास बिछ रही पाइपलाइन की निगरानी में लगी थी। शुक्रवार सुबह जब स्थानीय लोग वहां से गुजर रहे थे, तो उन्होंने उसका शव खून से लथपथ हालत में देखा। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची केंदुआडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि घटना के समय वहां दो सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर थे, जिनमें से एक मिथिलेश था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अज्ञात हमलावर ने पत्थर से सिर पर हमला कर मिथिलेश की हत्या कर दी।

पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×