संतोष गंगवार बने झारखंड के नए राज्यपाल: PM मोदी का जताया आभार….

झारखंड को नया राज्यपाल मिल गया है. संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. शनिवार देर रात इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई. संतोष गंगवार ने राज्यपाल बनाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने की बात कही. उन्होंने कहा, “मुझे जो नयी जिम्मेदारी मिली है, उस पर खरा उतरूंगा.“

नई जिम्मेदारी पर संतोष गंगवार की प्रतिक्रिया

शनिवार रात लगभग एक बजे, संतोष गंगवार ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “पार्टी ने हमेशा बिना मांगे मुझे सब कुछ दिया है. अब राज्यपाल बनाकर मेरे प्रति विश्वास व्यक्त किया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं.“ गंगवार ने प्रधानमंत्री मोदी और बरेली की जनता का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन पर लगातार विश्वास बनाए रखा.

कार्यकर्ताओं की खुशी और मिठाइयों का वितरण

संतोष गंगवार को राज्यपाल नियुक्त किए जाने की घोषणा होते ही शनिवार रात बरेली में उनके भारत सेवा ट्रस्ट स्थित आवास पर प्रमुख कार्यकर्ता पहुंच गए और मिठाइयाँ बाँटकर खुशी जाहिर की. इस दौरान संतोष गंगवार ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और उनका आभार व्यक्त किया.

राजनीतिक सफर और अनुभव

संतोष कुमार गंगवार बरेली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आठ बार सांसद रह चुके हैं. वे अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभाओं के दौरान उन्हें कुछ अलग से स्थान देने की बात कही थी, जो अब सच हो गई है.

शैक्षिक पृष्ठभूमि और प्रारंभिक राजनीतिक जीवन

संतोष गंगवार का जन्म 1948 में हुआ और उन्होंने बरेली कॉलेज से बीएससी और एलएलबी की पढ़ाई की. उनका राजनीतिक जीवन 1984 में शुरू हुआ, जब वे जनता पार्टी की बरेली जिला कमेटी में महामंत्री बने. उन्होंने अपने पहले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आबिदा बेगम से हार का सामना किया, लेकिन 1989 में वे फिर से लोकसभा चुनाव लड़े और जीत हासिल की. इसके बाद 1991, 1996, 1998, 1999, 2004 में लगातार चुनाव जीतते गए. 2009 में कांग्रेस के प्रवीण सिंह ऐरन ने उन्हें हराया, लेकिन गंगवार ने 2014 और 2019 में फिर से जीत हासिल की.

कुर्मी बिरादरी के प्रभावशाली नेता

संतोष गंगवार कुर्मी बिरादरी के प्रभावशाली नेता माने जाते हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता सभी वर्गों में है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गंगवार को राज्यपाल बनाए जाने पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संतोष गंगवार को राज्यपाल बनने पर बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया, “संतोष गंगवार जी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. झारखंड की महान और वीर भूमि पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है.“ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महाराष्ट्र के नव नियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को भी बधाई दी.

नयी जिम्मेदारी की तैयारी

संतोष गंगवार ने अपनी नई जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कहा कि वे इस पर खरा उतरेंगे और राज्यपाल के पद पर अपनी सेवाएं ईमानदारी और निष्ठा के साथ देंगे. उनका अनुभव और लंबे राजनीतिक सफर निश्चित रूप से झारखंड को नई दिशा देने में सहायक होगा. उनके समर्थकों और बरेली की जनता ने उनकी इस नई जिम्मेदारी पर प्रसन्नता जताई है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *