गिरिडीह से काम कर लौट रहे सैलून कर्मी प्रमोद ठाकुर को टुंडी थाना क्षेत्र के बगजोरी के पास रविवार शाम को अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। हमले के वक्त युवक के हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे लेकिन
तब तक हमलावर भाग गए। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल प्रमोद को टुंडी अस्पताल पहुंचाया। यहां प्रमोद की हालत को देखते हुए उसे एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया गया। इलाज के दौरान ही प्रमोद की मौत हो गई।
बगजोरी गांव निवासी प्रमोद ठाकुर गिरिडीह के चतरो से काम कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान शाम में पुल के पास अचानक तीन-चार हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जानकारी के मुताबिक उसके शरीर पर चाकू के करीब 40 बार वार किया गया। युवक ने शोर मचाना शुरू किया तो हमलावर भाग गए। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना के फौरन बाद जख्मी युवक ने बताया कि अंधेरे के कारण वो किसी भी हमलावर को पहचान नहीं पाया।
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि प्रमोद की किससे दुश्मनी थी।